newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: शिक्षा नगरी कोटा में 3 कोचिंग छात्रों ने कथित तौर पर किया सुसाइड, मचा हड़कंप

Rajasthan: बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले छात्र दो बिहार के थे। दोनों ही छात्रों ने फंसी लगाकर मौत की नींद सो गए। छात्र का नाम अंकुश और उज्जवल बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, दोनों का शव पंखा से लटकते मिला है। इससे पहले आज सुबह ही एक छात्र ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था।

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा का शिक्षक का गढ़ माना जाता है। यहां देशभर से छात्र अपना भविष्य बनाने के लिए कोंचिग लेने के लिए आते है। कोटा में अधिकांश छात्रा इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के आते है। इसी वजह से कोटा को देशभर में प्रसिद्ध है। लेकिन आज इसी कोटा से सनसनी खबर सामने आई है। दरअसल कोटा में एक ही हॉस्टल में 2 कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है है। हैरान करने वाले बात ये है कि आज सुबह ही एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद एक ही दिन में लगातार तीन स्टूडेंट की मौत से हर कोई सकते में है।

Rajasthan

बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले छात्र दो बिहार के थे। दोनों ही छात्रों ने फंसी लगाकर मौत की नींद सो गए। छात्र का नाम अंकुश और उज्जवल बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, दोनों का शव पंखा से लटकते मिला है। इससे पहले आज सुबह ही एक छात्र ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाले प्रवेश वर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं कोचिंग नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा में एक दिन में तीन छात्रों की मौत से हड़कंप मच गया है। हालांकि दोनों छात्रों ने सुसाइड क्यों किया है इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है।

उधर सूचना की खबर मिलते ही सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं  जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने घटना की जानकारी देते बताया कि, दोनों बच्चे कोचिंग छात्र थे जिन्होंने सुसाइड किया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दोनों पीजी हॉस्टल में रहते थे।  पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है। मगर सवाल ये है कि आखिर क्या वजह या परेशान हुई है कि छात्रों ने सुसाइड कर लिया है।