newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Three Muslims Arrested In UP: योगी आदित्यनाथ के मठ का संत बताकर मांग रहे थे भीख, भगवा पहने 3 मुस्लिमों को पुलिस ने भेजा जेल

Three Muslims Arrested In UP: यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने 3 मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला कासिमाबाद का है। सुकहा गांव के लोगों और पुलिस के मुताबिक ये लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मठ का संत बताकर और भगवा कपड़े पहनकर भीख मांग रहे थे।

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने 3 मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला कासिमाबाद का है। पुलिस के मुताबिक ये लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मठ का संत बताकर और भगवा कपड़े पहनकर भीख मांग रहे थे। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के सुकहा गांव तीनों मुस्लिम पहुंचे और वहां भीख मांगने लगे। गांव के लोगों को इनपर शक हुआ। ग्रामीणों ने जब उनसे पूछताछ की, तो तीनों घबरा गए और गांववालों से बहस करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को संदिग्ध मानते हुए और जमकर पूछताछ शुरू कर दी। इन सभी की पहचान का दस्तावेज भी गांव के लोगों ने मांगा।

ग्रामीणों ने जब तीनों से जमकर पूछताछ की, तो वे अपना भेद बरकरार नहीं रख सके और हकीकत उजागर करने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि हम मुस्लिम हैं। तीनों ने अपना नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद बताया। तीनों ने बताया कि वे मऊ जिले के दोहरीघाट स्थित अतरसावां गांव के रहने वाले हैं। इस पर भड़के हुए ग्रामीणों ने मुस्लिम समुदाय के तीनों लोगों को तत्काल पकड़ लिया। इस पर आरोपी गांववालों के चंगुल से छूटने की कोशिश करने लगे। इसमें वो नाकाम रहे और फिर ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस को इत्तिला दी। योगी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की जानकारी मिलते ही कासिमाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुस्लिम होने के बावजूद भगवा कपड़े पहनने और योगी के मठ का बताने पर गांववालों का पारा तीनों पर चढ़ा हुआ था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और चालान काटकर जेल भेजा। पुलिस इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात कह रही है। इससे पहले भी देश में कई जगह भेष बदल हिंदू बनकर भीख मांगने या ज्योतिषी का काम करने के आरोपों में कई मुस्लिम पकड़े जा चुके हैं। लोगों को शक होने पर ऐसे लोगों से आधार कार्ड भी मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित मठ का संत बताकर भीख मांगते मुस्लिम पकड़े गए हैं।