newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mega Drugs Seizure: देश में पहली बार 3300 किलोग्राम ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई, गुजरात के पास समुद्र में एक्शन; 5 लोग गिरफ्तार

Mega Drugs Seizure: जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ये ईरानी नाव देखी गई। इसके बाद ही ऑपरेशन चलाया गया। संघीय मादक रोधी एजेंसी के अफसर ने बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क है। देश में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी तादाद में ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी।

अहमदाबाद। गुजरात के पास अरब सागर में ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप पकड़ी गई है। गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने नौसेना व एनसीबी के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक ईरानी नाव को रोका। इस नाव से 3300 किलोग्राम से ज्यादा ड्रग्स बरामद की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस एक्शन पर बधाई दी है। जानकारी के मुताबिक ईरानी नाव में 5 लोग सवार थे। उनको भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पश्चिम एशिया और पाकिस्तान में ड्रग्स का कारोबार करने वालों ने नाव के जरिए गुजरात के रास्ते भारत में ड्रग्स की इस खेप को भेजा था, लेकिन उनके मंसूबे एजेंसियों की चौकसी से ध्वस्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ये ईरानी नाव देखी गई। इसके बाद ही ऑपरेशन चलाया गया। संघीय मादक रोधी एजेंसी के अफसर ने बताया कि ये अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क है। देश में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी तादाद में ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी। जो लोग ईरानी नाव से गिरफ्तार हुए हैं, उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं है जिससे पता चल सके कि वे किस देश के हैं। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान और ईरान के हो सकते हैं। नौसेना की तरफ से बताया गया है कि 3300 किलोग्राम ड्रग्स में से 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉरफीन बरामद हुई है। नाव के अलावा ड्रग्स और गिरफ्तार लोगों को संबंधित एजेंसियों के हवाले किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ड्रग्स की इस सबसे बड़ी खेप की बरामदगी पर एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस की टीम को बधाई दी है। अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी ने नशामुक्त भारत का दृष्टिकोण आगे बढ़ाया और उसके तहत हमारी एजेंसियों ने मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। उन्होंने कहा है कि ये ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशामुक्त बनाने की सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।