
नई दिल्ली। नासा (NASA) ने दुनिया के सबसे बड़े एवं शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope)से ली गई ब्रह्मांड (Orbit) की तस्वीरें जारी की हैं। इन जारी की गई चार तस्वीरों में अंतरिक्ष में मौजूद आकाशगंगा के खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं। नासा की तरफ से कहा गया है कि इस टेलीस्कोप के कारण ब्रह्मांड के बारे में दुनिया के दृष्टिकोण का अभी-अभी विस्तार हुआ है। बीते सोमवार को नासा की तरफ से महज एक तस्वीर जारी की गई थी। पहली तस्वीर आकाशगंगाओं से भरी हुई नजर आई जिसने ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप देखने को मिला।
एक साथ नजर आईं पांच आकाशगंगाएं
इस तस्वीर में पांच आकाशगंगाओं को एक साथ देखा जा सकता है। इनमें से चार आकाशगंगाएं एक साथ जुड़ी हुई हैं तो वहीं, एक अलग है। ये टकराने वाली आकाशगंगाएं गुरुत्वाकर्षण नृत्य में एक-दूसरे को खींच रही हैं। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरीए इनके अंदर तारों का निर्माण और गैसों की परस्पर होने वाली क्रियाओं को लेकर हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी होगी।
देखें सदर्न रिंग प्लैनेटरी नेबुला की खूबसूरत तस्वीर
इस तस्वीर में आपको सदर्न रिंग प्लैनेटरी नेबुला देखने को मिलेगा। इसे NGC 3132 के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दें, नेबुला अंतरिक्ष में धूल और गैस के एक तरह के बादल होते हैं। गैस में खास तौर पर हाइड्रोजन, हीलियम और आयनित गैस होते हैं। जो कि आकार में लाखों किलोमीटर लंबे हो सकते हैं।
मरते हुए दो सितारों की रंगीन तस्वीर
NGC 3132 नेबुला की दूसरी तस्वीर में दो तारों को मरते हुए देखा जा सकता है। एक छोटे चमकीले तारे को अपनी कक्षा के अंदर बंद किया हुआ मंद तारा धीरे-धीरे मरता दिख रहा है। इससे इस तारे के अंदर मौजूद गैस और धूल बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है। हजारों सालों में ये नाजुक, गैसीय परतें आस पास के अंतरिक्ष में फैल जाएंगी।
सितारों के निर्माण की रंगीन तस्वीर
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर में आप कॉस्मिक क्लिफ्स में धूल और गैस के पर्दे के पीछे पहले छिपे हुए बेबी सितारे देख सकते हैं। ये तस्वीर सितारों के बनने के शुरुआती चरण को दर्शा रही है।