नई दिल्ली। लद्दाख से बहुत दुखद खबर है। यहां टैंक अभ्यास के दौरान सेना के 5 जवान अचानक नदी में आए सैलाब में फंसकर बह गए। इनमें एक जेसीओ भी शामिल है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
सेना के सूत्रों के अनुसार लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में ये हादसा हुआ। सेना के सूत्रों के अनुसार दौलत बेग ओल्डी यानी डीबीओ के न्योमा चुशूल इलाके में शुक्रवार को सेना के जवान टैंकों के साथ अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान टैंकों को नदी पार कराया जा रहा था। मंदिर मोड़ के पास देर रात जब सेना के जवान अभ्यास कर रहे थे, तब एक टैंक को नदी पार कराते वक्त अचानक सैलाब आ गया। नदी में तेज रफ्तार पानी के आने से सेना के 5 जवान बह गए। बताया जा रहा है कि ये जवान टी-72 टैंक पर सवार थे। सेना के जवानों का ये टैंक अभ्यास रुटीन के तहत था।
बता दें कि साल 2020 में जब चीन ने अचानक पूर्वी लद्दाख में एलएसी पार कर भारतीय जमीन पर कब्जा करने की नापाक कोशिश की, तभी से सेना के जवान, टैंक और तोपों को वहां बड़े पैमाने पर तैनात किया गया। सेना के जवानों को लद्दाख समेत पूरे एलएसी पर तैनात किया गया है और वे चीन की सेना के सामने सीना तानकर खड़े हैं। सेना के जवानों को दुश्मन की तरफ से किसी भी हमले को नाकाम करने के लिए हमेशा अभ्यास कराया जाता है। दिन के अलावा रात में भी दुश्मन से निपटने के लिए तैयारी परखने के वास्ते सेना के जवान अपने हथियारों के साथ अभ्यास करते हैं। लद्दाख में भी लगातार अभ्यास जारी रहता है। इसी तरह के एक अभ्यास के दौरान हादसा हुआ है। चीन हमेशा ही पूर्वी लद्दाख को अपना इलाका बताता है। इसके अलावा वो अरुणाचल प्रदेश को भी दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर उसपर अपना हक जताता रहता है।