newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के वो दमदार भाषण, जिसे सुनकर आप भी हो जाएगे मंत्रमुग्ध

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: बात करते है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दमदार भाषण की। ग्वालियर यूनिवर्सिटी से हिन्दी में एमए पास करने वाले अटलजी अपने भाषण शैली की वजह से देश-दुनिया में अलग पहचान बनाई थी। 

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देशभर में लोग उन्हें याद कर रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने अटल समाधि स्थल (Atal Samadhi Sthal) पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 16 अगस्त 2018 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देहांत हो गया था। बात करते है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दमदार भाषण की। ग्वालियर यूनिवर्सिटी से हिन्दी में एमए पास करने वाले अटलजी अपने भाषण शैली की वजह से देश-दुनिया में अलग पहचान बनाई थी।

PM Modi and President

अटलजी आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके भाषण आज भी लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। राजनीति के लिए मिसाल इन भाषणों में से हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो पांच भाषण…जिन्हें सुनकर आपको अटलजी की याद ताजा हो जाएगी।

अटलजी की पहली सरकार महज 13 दिन चली थी। तमाम पार्टियों ने उन्हें समर्थन का वादा करके हाथ खींच लिया था। अटलजी ऐसे नेता थे जो जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त को गलत मानते थे। ऐसे में उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। लोकसभा में इस्तीफे का ऐलान करते अटलजी का यह भाषण आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ अटलजी हमेशा मुखर रहे। वो भ्रष्टाचार को देश के लिए सबसे घातक मानते थे। अब आपको सुनाते हैं अटलजी का वह भाषण जो उन्होंने लोकसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया था।

1974 में भारत ने पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण किया था। जिसके बाद 1998 में पीएम बनने के बाद अटलजी ने दोबारा परमाणु परीक्षण कराया। उस वक्त उनके इस फैसले पर अंगुली उठी थी। अटलजी ने संसद में इसके जवाब में क्या कहा था ये सुनिए।

अटलजी ने पाकिस्तान से संबंध सुधारने के लिए लाहौर की यात्रा की। लेकिन इसी यात्रा के बाद 1999 में पाकिस्तान ने कारगिल में घुसपैठ कर दी। भारतीय सेना ने उन्हें मार भगाया। आइए आपको सुनाते हैं कि पाकिस्तान की इस दगाबाजी पर अटलजी ने क्या कहा था।