नई दिल्ली। भारत की सीमा में घुसपैठ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा। पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की जाती है। हालांकि हमारे भारतीय जवान भी इन घुसपैठियों की हर कोशिश को नाकाम कर मुंह तोड़ जवाब देते हैं। सीमा पार से हुई ऐसी ही एक और कोशिश को हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया है। बता दें, एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले (Jammu-kashmir Encounter) के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir) और सेना ने मिलकर चलाए ऑपरेशन के तहत इन पांचों आतंकियों को ढेर किया है।
बताया जा रहा है कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। आतंकियों के प्रवेश की इस जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकियों द्वारा गोलीबारी भी की गई लेकिन हमारे जवानों को कामयाबी मिली और उन्होंने 5 पाकिस्तानी आतंकी ढेर कर दिए।
पहले 15 जून को पुंछ में सामने आई थी घटना
बता दें कि एक दिन पहले यानी 15 जून को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ (Poonch) जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए थे। इसके अलावा कई दवाई जो कि पाकिस्तान में बनी थी वो भी बरामद हुई थी। इस घटना के बाद जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद का बयान सामने आया था। उन्होंने बताया था कि संयुक्त अभियान के तहत भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 14 और 15 जून की मध्यरात्रि को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को नाकाम कर दिया था।