नई दिल्ली। कहते हैं टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती…कई बार बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते और कई बार बुजुर्ग ऐसे हैरतअंगेज काम कर देते हैं जो जवान लोग करने से पहले भी सोचे। ऐसा ही एक टैलेंट अब पंजाब के रहने वाले पांच साल के गीतांश गोयल ने दिखाया है। बठिंडा का रहने वाला गीतांश गोयल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बाद खुद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उनसे प्रभावित हो गई हैं और इस कारनामे के लिए 30 अगस्त को गीतांश गोयल को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित भी किया जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं कौन हैं गीतांश गोयल जिन्होंने अपने टैलेंट से चर्चा में आ गए हैं…
क्या किया है गीतांश गोयल ने ऐसा…
पंजाब के बठिंडा के रहने वाले गीतांश गोयल महज पांच साल के हैं और पांच साल की उम्र में उन्होंने कमाल कर दिखाया है। गीतांश गोयल ने काफी कम समय में हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी को चौंका दिया है। पांच साल के गीतांश महज 1 मिनट 35 सेकंड में पूरी हनुमान चालीसा पढ़ लेते हैं। 1 मिनट 35 सेकंड में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अब गीतांश को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ से प्रशंसा प्रमाणपत्र मिला है।
पहले ये बच्चे बना चुके हैं रिकार्ड
पंजाब के बठिंडा के रहने वाले गीतांश गोयल से पहले साल 2018 में हजारीबाग के रहने वाले 5 साल के युवराज ने 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा को पढ़ा था और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया था। इसके बाद साल 2022 में गीतांश गोयल ने ही युवराज के बनाए रिकार्ड को तोड़ते हुए 1 मिनट 54 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर दिखाया था। लेकिन अब अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए गीतांश गोयल ने 1 मिनट 53 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ी है।
परिवार में खुशी की लहर
गीतांश गोयल के 1 मिनट 35 सेकंड में पूरी हनुमान चालीसा का पाठ कर रिकार्ड बनाने से परिवार में खुशी का माहौल है। गीतांश के पिता डॉ.विपिन गोयल का कहना है कि वो काफी खुश हैं। उन्हें बेटे पर गर्व है कि उसने इतनी कम उम्र में ही हमारा नाम रौशन किया है।
यहां देखें Video