
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। धीरेंद्र शास्त्री आज पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने हुए है। सवाल उठाए जा रहे है क्या आज युग में चत्मकार संभव है क्या बाबा वाकई चमत्कार करते है? इसको लेकर उन पर सवाल उठाए जा रहे है। धीरेंद्र शास्त्री पर चल रहे विवाद को लेकर खूब सियासत भी देखने को मिल रही है। कुछ दलों के नेता उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहे है। वहीं कई साधु संत धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में खुल आगे आ रहे है। धीरेंद्र शास्त्री विवाद का लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब ये विवाद महाराष्ट्र जा पहुंचा है।
नासिक के पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री देशपांडे (Aniket Shastri Deshpande) ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खुलकर सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, आज अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के द्वारा सिर्फ हिंदू धर्म को टारगेट किया जाता है और लांखों का बक्शीश जाहिर करने का प्रदर्शन करते है।
उन्होंने कहा, अध्यात्मिक प्रतिष्ठान महार्षि और साधु संत समाज की ओर से अन्य धर्मों मुस्लियम , कृश्यिचन, बौद्ध आदि में भी बहुत पाखंड शुरू है। और ऐसे दावे किए जाते है कि जमजम का पानी पिलाने से लाखों लोगों के कैंसर दूर हुए है। लाखों लोगों की किडनी ठीक हुई है। ऐसा कोई चमत्कार या दावा करता है और वो सिद्ध करता है तो उसको हम 51 लाख रुपये का चेक देंगे। कोई भी पदारी, मौलवी , मौलाना यहां आकर सिद्ध करे और 51 लाख रुपये लेकर जाए। इससे पहले अनिकेत शास्त्री देशपांडे ने महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून को खत्म किए जाने की मांंग की।