नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भोपाल में जंगल में खड़ी एक कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए नकद बरामद किया गया है। जिस इनोवा कार में सोना और कैश मिला है उसमें आरटीओ की प्लेट लगी हुई थी। यह कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। इस संबंध में कार मालिक से पूछताछ की जाएगी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।आयकर विभाग की यह रेड भोपाल और इंदौर में पिछले दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा है।
Bhopal, Madhya Pradesh: Income Tax Department seized 52 kg of gold and ₹15 crore in cash from a car near Mendori forests. This was part of raids targeting a construction company across 51 locations in Bhopal and Indore, involving 100 police officers during a two-day Lokayukta… pic.twitter.com/opHmhRNC56
— IANS (@ians_india) December 20, 2024
वहीं इस संबंध में इंडिया न्यूज के अनुसार भोपाल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यहां की पॉश अरेरा कॉलोनी में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां गुरुवार सुबह छापा मारा गया था। इस छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। साथ ही सोना और चांदी भी बरामद किया गया। सौरभ शर्मा का पता नहीं चल पाया था। अब जंगल में कार में कैश और सोना मिला है जिसमें आरटीओ की प्लेट लगी है। संभवत: इसका सौरभ शर्मा से कनेक्शन हो सकता है।
सौरभ शर्मा ने लगभग एक साल पहले नौकरी से वीआरएस ले लिया था। आपको बता दें कि दो दिन पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद से यह कार्रवाई लगातार जारी है। उधर, डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मेंडोरी गांव के लोगों ने देर रात पुलिस को सूचित किया कि एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। जिसमें 6-7 बैग रखे हैं। जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो कार में रखे बैगों में सोना और कैश देखकर सभी दंग रह गए।