newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rozgar Mela: रोजगार मेले के तहत 71,000 युवाओं को मिलेगा तोहफा, PM मोदी खुद सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

Rozgar Mela: पीएम मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़ेंगे और नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे, साथ ही जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनसे बात भी करेंगे।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए तकरीबन 71,000 नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। इसके लिए आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे और युवाओं से बात कर उन्हें प्रेरित भी करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ जारी कर चुका है। खास बात ये है कि नियुक्ति पत्र ‘रोजगार मेला’ के तहत कर्मचारियों को दिए जाएंगे। बता दें कि ‘रोजगार मेला’ के जरिए कर्मचारियों का भर्ती अभियान शुरू किया गया था।

अलग-अलग पदों के दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से जुड़ेंगे और नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे, साथ ही जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, उनसे बात भी करेंगे। इसमें देश भर के लोको पायलट, इंस्पेक्टर,भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर,इनकम टैक्स इंस्पेक्टर,डॉक्टर, टेक्नीशियन,  कांस्टेबल,ग्रामीण डाक सेवक,  जूनियर अकाउंटेंट,शिक्षक,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, स्टेनोग्राफर,एमटीएस समेत कई नियुक्ति पद शामिल हैं, जो अलग-अलग विभाग और संगठनों से जुड़े हैं।


 कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी होगा जिक्र

आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी जिक्र करेंगे। जिसमें भर्ती किए गए कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा। बता दें कि कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है। वहीं रोजगार मेले को बड़े स्तर पर लाने के लिए सरकार केंद्रीय मंत्री जनवरी से अलग-अलग राज्यों का दौरा करेंगे। मेले में अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और हरदीप पुरी जैसे नेता शामिल होंगे। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार देना और रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।