Covid-19 in India: पहली बार मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार, 24 घंटे में सामने आए 94,052 नए मामले

Covid-19 in India: गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 94,052 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 6,148 लोगों की मौत हुई है।

Avatar Written by: June 10, 2021 9:43 am
Coronavirus

नई दिल्ली। देशभर में अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमते दिखाई दे रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के दैनिक मामले एक लाख से कम आए है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 94,052 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 6,148 लोगों की मौत हुई है। जो दैनिक मौत के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 हो गई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 11,67,952 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,51,367 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,76,55,493 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26,693 हुआ है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 20,04,690 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,21,98,253 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।