newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nalanda: नालंदा में गंगा स्नान के दौरान नाव पलटी, कई लोगों के मरने की आशंका, दर्जनों डूबे

नई दिल्ली। नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के करीब दो दर्जन लोग रविवार को बाढ़ के उमानाथ में गंगा स्नान के लिए निकले थे, लेकिन दिल दहला देने वाली घटना हुई। नाव से यात्रा कर रहे लोगों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब नाव बीच यात्रा में ही पलट …

नई दिल्ली। नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव के करीब दो दर्जन लोग रविवार को बाढ़ के उमानाथ में गंगा स्नान के लिए निकले थे, लेकिन दिल दहला देने वाली घटना हुई। नाव से यात्रा कर रहे लोगों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब नाव बीच यात्रा में ही पलट गई और यात्री नदी में गिर गए। कई लोगों को बचा लिया गया, लेकिन चार से पांच लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

घटना के बाद गांव में मातम

स्थानीय निवासियों के अनुसार, कई लोगों के मरने की आशंका है, लेकिन उनके शवों की तलाश जारी है। यह लोग अवधेश प्रसाद की मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे। अनुष्ठान पूरा होने के बाद परिवार और पड़ोसियों ने उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने का फैसला किया। नाव पलटने की खबर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ की ओर दौड़ पड़े। परिवार के सदस्य और पड़ोसी दोनों ही इस यात्रा पर साथ-साथ निकले थे।

एक ही परिवार के कई लोग लापता

इस त्रासदी ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार ने नदी पार करने के लिए नाव रिजर्व कर रखी थी। लापता लोगों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल हैं, जिनमें अवधेश कुमार, उनके भतीजे नीतीश कुमार, नीतीश के पिता पीयूष कुमार और दो महिलाएं शामिल हैं। अवधेश कुमार, जो हाल ही में एनएचएआई में जीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में उसी विभाग में जांचकर्ता के रूप में कार्यरत थे, लापता लोगों में से एक हैं। गांव में शोक की लहर है और लापता व्यक्तियों के बारे में किसी भी खबर का बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे सुरक्षित वापस आ सकें।