newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अब A फॉर एप्पल नहीं ‘अर्जुन’, यूपी के इस स्कूल में पढ़ाई जा रही ABCD की नई परिभाषा

Uttar Pradesh: तस्वीर में देखा जा सकता है कि C फॉर चाणक्य, D फॉर ध्रुव लिखा नजर आ रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या साहेब लाल मिश्रा ने बताया कि, छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में कम जानकारी है, इसलिए उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों के देश पुराण और इतिहास के परिचित करना है। 

नई दिल्ली। बचपन में हम सभी ने A To Z पढ़ा है। सभी स्कूलों में A फॉर एप्पल, B फॉर बॉल, C फॉर कैट.. तो हर किसी ने पढ़ा ही है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक ऐसा स्कूल है, जहां पर एबीसीडी की परिभाषा ही बदलकर रख दी है। इतना ही नहीं बच्चों को पुस्तक में नई शब्दों से भी रूबरू करवाया जा रहा है। इस किताब में अंग्रेजी अक्षर एबीसीडी के शब्दकोश ही चेंज कर दिया गया है। मामला अमीनाबाद इंटर कॉलेज का है, जहां बच्चों को A फॉर एप्पल की जगह ‘अर्जुन’, B फॉर बॉल के स्थान बलराम, C फॉर कैट की जगह चाणक्य जैसे शब्दों पढ़ाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर किताब की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में A से Z तक के शब्‍दों के मतलब भारतीय पौराणिक इतिहास और पौरणिक महापुरुष से जोड़ा गया है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि C फॉर चाणक्य, D फॉर ध्रुव लिखा नजर आ रहा है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या साहेब लाल मिश्रा ने बताया कि, छात्रों को भारतीय संस्कृति के बारे में कम जानकारी है, इसलिए उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों के देश पुराण और इतिहास के परिचित करना है।

वहीं फोटो के सामने आने के बाद स्कूल चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अंग्रेजी शब्दकोश के लेटर्स के बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि राजधानी लखनऊ में स्थित अमीनाबाद इंटर कॉलेज 125 पुराना है। स्कूल के बोर्ड में देखा जा सकता है कि इसकी स्थापना 1887 में हुई है।