
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाईवे पर हुआ। यहां एक एंबुलेंस और DCM में हुई भीषण टक्कर के बाद सात लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक एंबुलेंस में सवार थे। एंबुलेंस में सवार परिजन एक मरीज को इलाज के लिए बीसलपुर से दिल्ली की तरफ ला रहे थे, तभी फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर ये हादसा हो गया।
एंबुलेंस और DCM में हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बेकाबू होकर टैंकर में घुसी थी एंबुलेंस
मिली जानकारी मुताबिक, फतेहगंज थाना इलाके में एंबुलेंस और कैंटर के बीच हुई इस भीषण टक्कर में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है ये हादसा मंगलवार सुबह 6:30 से 7:00 के बीच फतेहगंज पश्चिमी में शंखा पुल के पास हुआ। एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस दिल्ली की तरफ जा रही थी, तभी दिल्ली हाईवे पर एंबुलेंस बेकाबू होकर पीछे से कैंटर में जा घुसीं। इस घटना में 7 लोगों ने जान गवाईं। वहीं, जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बचाव और राहत की टीमों ने भी अपना काम शुरू किया।