
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी मेयर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने घोषणा करते हुए बताया कि आप मेयर चुनाव में अपना कैंडिडेट नहीं उतारेगी। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं बीजेपी ने आतिशी के आरोपों पर पलटवार किया है। 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है ऐसे में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रक्रिया से पीछे हट जाने से बीजेपी का मेयर बनना तय हो गया है।
VIDEO | Delhi LoP and AAP Leader Atishi (@AtishiAAP) at a press conference alleges BJP has resorted to horse-trading ahead of Mayor polls. Here’s what she said:
“BJP has increased its numbers through horse-trading and breaking councillors. If AAP wants to win the mayoral… pic.twitter.com/zPChDguoh7
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
आतिशी मार्लेना ने कहा, हम दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं और हम किसी भी पार्षद या विधायक को खरीदने या बेचने में विश्वास नहीं रखते। बीजेपी ने पार्षदों की तोड़ फोड़, खरीद-फरोख्त से पार्षदों की संख्या को बढ़ा लिया है। अगर आम आदमी पार्टी को मेयर का चुनाव जीतना है तो पार्षदों को खरीदना या तोड़ना ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन हम ऐसी राजनीति में विश्वास नहीं करते, इसलिए हम मेयर का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
वहीं, बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी को घेरते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को भली भांति यह बात पता है कि वो दिल्ली नगर निगम में बहुमत खो चुकी है। इतना ही नहीं पिछले ढाई साल में नगर निगम के प्रशासनिक एवं रखरखाव कार्य भी आप ने ठप कर दिए हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी त्याग का नाटक करते हुए चुनाव से पीछे हट गई है। आपको बता दें कि वर्तमान में आप के महेश कुमार खींची दिल्ली एमसीडी के मेयर हैं। उनसे पहले आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को और अली मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया था। दो कार्यकाल तक ये दोनों इस पद पर रहे।