नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली और सब्सिडी देने के अपने दावों पर भी अब आम आदमी पार्टी की सरकार घिर गई है। दरअसल आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि दिल्ली के 70 फीसदी लोग बिजली बिल के रूप में 500 से लेकर 2000 रुपए तक का भुगतान कर रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार का कहना है कि हम लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक के बिल में 50 फीसदी सब्सिडी की सुविधा दे रहे हैं। इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी दिल्ली इकाई का कहना है कि बिजली सब्सिडी योजना पर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्लीवासियों को गुमराह कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए उल्टा बीजेपी पर ही आरोप मढ़ दिया।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को रुकवाना चाहती है। इंडिया टीवी की खबर के अनुसार दिल्ली में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 28 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो खपत के लिए भगुतान नहीं करते हैं। इस साल जून में जीरो बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं की संख्या 17 लाख थी जो जुलाई तथा अगस्त में घटकर क्रमश: 16.67 और 16.72 लाख रह गई। सूत्रों के मुताबिक बिल का भुगतान करने वाले 70 फीसदी उपभोक्ताओं में 40 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो हर महीने 2000 रुपए से ज्यादा का बिजली बिल अदा करते हैं।
जबकि 14 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो प्रति माह 1000 से लेकर 2000 रुपए तक बिजली बिल का भुगतान करते हैं। वहीं 11 प्रतिशत वो लोग हैं जिनका बिजली बिल प्रतिमाह 500 से 1000 रुपए के बीच आता है। इस मामले में बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में रहने वाला एक बहुत छोटा वर्ग बिजली सब्सिडी योजना से लाभान्वित हुआ है और आम आदमी पार्टी की सरकार इसको बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रही है।