newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: नाली के पाइप का उद्घाटन करने पहुंचे AAP नेता, फोड़ा नारियल, वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक

AAP Delhi: कुछ लोगों का कहना है कि काम को लेकर जितना दिल्ली की केजरीवाल सरकार पैसा खर्च करती है, उससे अधिक पैसा उसका प्रचार करने में खर्च करती है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार पर अक्सर ये आरोप लगते रहते हैं कि वो दिल्ली में हुए हर काम का श्रेय लेने में पीछे नहीं रहती। लोगों का कहना है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हुए हर काम को लेकर ऐसा विज्ञापन का खेल खेलते हैं, हर छोटा काम भी बड़ा प्रोजेक्ट बन जाता है। इसके अलावा इसका श्रेय लेने की भी होड़ मची रहती है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल की राह पर उनकी ही पार्टी के कई नेता निकल पड़े हैं। दरअसल एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एक नाली के पाइप को बदलवाने के काम की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए पूरे तामझाम के साथ तैयारी की गई। बकायदा नारियल फोड़कर शुरुआत की गई। वीडियो भी बनाया गया, और उसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया।

Delhi AAP nariyal

इसमें राजेंद्र पाल गौतम कहते दिखाई दे रहे हैं कि सारे पाइप पुराने हो गए हैं, जंग लग गए हैं, ऐसे में आज पुराने कनेक्शन बदले जा रहे हैं। इसका उद्घाटन किया हम लोगों ने। पुराने पाइपलाइनों को बदलने की शुरुआत की गई है। बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजेंद्र गौतम लोगों को बुला-बुलाकर उन्हें नारियल देकर उद्घाटन करवा रहे हैं।

बता दें कि इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने काम का प्रचार जिस तरह से कर रही है वो उसका स्तर बेहद गिरा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काम को लेकर जितना दिल्ली सरकार खर्च करती है, उससे अधिक उसका प्रचार करने में खर्च करती है।

देखिए किस तरह इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं…