newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UCC: यूसीसी को लेकर हल्ला बोलने की तैयारी में कांग्रेस, इस दिन बुलाई बड़ी बैठक, होगी इन मुद्दों पर चर्चा

UCC: ध्यान दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो टूक कह दिया था कि भला जिस परिवार में दो कानून होंगे, क्या वह परिवार चल पाएगा। जवाब बिल्कुल स्पष्ट है की नहीं, इसलिए हमने यूसीसी को देशभर में लागू करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता को लेकर जारी सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई इसका विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन। फिलहाल व्यक्तिगत स्तर पर नेता सामने आकर यूसीसी के विरोध या समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन पार्टी स्तर पर इसे लेकर रुख का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है। बता दें कि अब इसी कड़ी में यूसीसी को लेकर सियासी रुख तय करने के लिए सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक तीन जुलाई को होगी जिसमें यूसीसी को लेकर नेताओं की ओर से सियासी रुख तय जाएंगे। बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं की रायशुमारी यूसीसी के संदर्भ में की जाएगी। कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति की यह बैठक बुलाई गई है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से मीडिया के समक्ष यूसीसी का विरोध किया जाता रहा है, तो बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में कांग्रेस यूसीसी को लेकर विरोध की मुद्रा में ही रहेगी। 

UCC Congress

ध्यान दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो टूक कह दिया था कि भला जिस परिवार में दो कानून होंगे, क्या वह परिवार चल पाएगा। जवाब बिल्कुल स्पष्ट है की नहीं, इसलिए हमने यूसीसी को देशभर में लागू करने का फैसला किया है। वहीं, इस संदर्भ में धामी सरकार ने भी मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी। बीते दिनों में यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता भी की गई थी।

UCC 1

वहीं, अब आगामी दिनों में यूसीसी का मसौदा प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद ही सरकार आगे का फैसला लेगी। इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने कहा था कि अगर यूसीसी को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की गई, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि एक बड़ा तूफान आएगा। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला के इस बयान के बाद बीजेपी आक्रमक मुद्रा में आ गई थी। उधर, अब मानसून सत्र भी शुरू हे जा रहा है। 20 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चलेगा। यह सत्र नए संसद भवन में चलेगा जिसमें बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में समान नागरिक संहिता सहित अन्य मुद्दों को लेकर उठाया जाएगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यूसीसी को लेकर कांग्रेस का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।