नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा जारी है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लगातार घमासान देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच आज आप विधायक मोहिन्दर गोयल (AAP MLA Mohinder Goyal) ने बाकयदा नोटों की गड्डी लहराई है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक ने बड़ा आरोप लगाया है कि दिल्ली में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती के लिए जो टेंडर निकाला है नियम के मुताबिक, 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों की भर्ती हो। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इस भर्ती में रिश्वत का खेल चल रहा है। मोहिन्दर गोयल का कहना है कि उनकी सुनवाई न तो एलजी ने की और न ही पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है। उनका कहना है कि मामले की विस्तार से जांच होनी चाहिए।
AAP MLA Mohinder Goyal shows wads of currency notes in Delhi Assembly, alleges corruption in recruitment for nursing at Dr Baba Saheb Ambedkar Hospital
“I complained to DCP, CS & LG. They(contractors) attempted to strike a deal with me. Despite complaint to DCP, no action taken” pic.twitter.com/h8mvRqkvJ9
— ANI (@ANI) January 18, 2023
उन्होंने विधानसभा में कहा,” मैं इन लोगों को रंगे हाथो पकड़वाना चाहता हूं।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोयल ने कहा कि, मैं विपक्ष के साथियों से कह रहा हूं इस काम का राजनीतिकरण ना हो। मैं अपने साथियों से भी कह रहा हूं। मैं जो जनता का मुद्दा उठा रहा हूं। ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए। इस मामले में एलजी से भी मिला हूं और पत्र भी लिखा। अपनी जान जोखिम में रखकर यह काम कर रहा हूं। क्योंकि वो लोग इतने दबंग है कि मेरे साथ भी कुछ कर सकते है।”
#WATCH AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डियां दिखाईं।उन्होंने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा,”ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए। मैं जान जोखिम में रखकर यह कर रहा।”
(सोर्स: विधानसभा) pic.twitter.com/IvKjiyelDo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023
आम आदमी पार्टी ड्रामा कर रही है :BJP
वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई हो गई है। भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस पूरे प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आज एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में नया ड्रामा हमे देखने को मिला। आप विधायक सदन के अंदर 15 लाख रुपये कैश लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया। भाजपा का मानना है कि ये सिर्फ मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 15 लाख रुपये कैश आप दिखा रहे हो। कोई स्टिंग किया है तो दिखा दीजिए। आप तो स्टिंग के मास्टर है। आप कह रहे है कि मैं मामले की शिकायत की। जनता को शिकायत की कॉपी दिखा दो।
आज फिर एक नया ड्रामा @AamAadmiParty के विधायक का विधानसभा में। @BJP4Delhi @BJP4India @blsanthosh @anil_baluni pic.twitter.com/U66zkLpbvU
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) January 18, 2023
आगे उन्होंंने कहा, भाजपा विधायक जो भ्रष्टाचार का मामला उठा रहे है। तमाम ऐसे मामले उठा रहे है। आप खुद भ्रष्टाचार के मामले में घिर फंस चुके है। क्लासरूम घोटाला, कंस्ट्रक्शन वर्कर का घोटाला, ईडी का मामला हो। ऐसे तमाम मुद्दे को लेकर सदन में घिर चुके हो। और विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।