Connect with us

देश

Delhi: विधानसभा में AAP विधायक ने लहराए नोट, कर्मचारी भर्ती में घूसखोरी का लगाया आरोप

Delhi: भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस पूरे प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आज एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में नया ड्रामा हमे देखने को मिला। आप विधायक सदन के अंदर 15 लाख रुपये कैश लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया।

Published

AAP MLA Mohinder Goyal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा जारी है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लगातार घमासान देखने को मिल रहा हैं। इसी बीच आज आप विधायक मोहिन्दर गोयल (AAP MLA Mohinder Goyal) ने बाकयदा नोटों की गड्डी लहराई है। दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक ने बड़ा आरोप लगाया है कि दिल्ली में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती के लिए जो टेंडर निकाला है नियम के मुताबिक, 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों की भर्ती हो। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और इस भर्ती में रिश्वत का खेल चल रहा है। मोहिन्दर गोयल का कहना है कि उनकी सुनवाई न तो एलजी ने की और न ही पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है। उनका कहना है कि मामले की विस्तार से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने विधानसभा में कहा,” मैं इन लोगों को रंगे हाथो पकड़वाना चाहता हूं।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोयल ने कहा कि, मैं विपक्ष के साथियों से कह रहा हूं इस काम का राजनीतिकरण ना हो। मैं अपने साथियों से भी कह रहा हूं। मैं जो जनता का मुद्दा उठा रहा हूं। ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए। इस मामले में एलजी से भी मिला हूं और पत्र भी लिखा। अपनी जान जोखिम में रखकर यह काम कर रहा हूं। क्योंकि वो लोग इतने दबंग है कि मेरे साथ भी कुछ कर सकते है।”

आम आदमी पार्टी ड्रामा कर रही है :BJP

वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई हो गई है। भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस पूरे प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आज एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में नया ड्रामा हमे देखने को मिला। आप विधायक सदन के अंदर 15 लाख रुपये कैश लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिया। भाजपा का मानना है कि ये सिर्फ मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 15 लाख रुपये कैश आप दिखा रहे हो। कोई स्टिंग किया है तो दिखा दीजिए। आप तो स्टिंग के मास्टर है। आप कह रहे है कि मैं मामले की शिकायत की। जनता को शिकायत की कॉपी दिखा दो।

आगे उन्होंंने कहा, भाजपा विधायक जो भ्रष्टाचार का मामला उठा रहे है। तमाम ऐसे मामले उठा रहे है। आप खुद भ्रष्टाचार के मामले में घिर फंस चुके है। क्लासरूम घोटाला, कंस्ट्रक्शन वर्कर का घोटाला, ईडी का मामला हो। ऐसे तमाम मुद्दे को लेकर सदन में घिर चुके हो। और विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement