नई दिल्ली। पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक का ट्रैफिक पुलिस के साथ मिसबिहेव करना वीडियो सामने आया है। जिसमें आप विधायक अमोलक सिंह अपनी दंबगई करते हुए दिख रहे है। इतना ही नहीं वीडियो में अमोलक सिंह ट्रैफिक पुलिस के जवान को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे है साथ ही वो अपनी सत्ता की हनक भी दिखा रहे है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस-भाजपा सत्तारूढ़ मान सरकार पर निशाना साध रही है। बता दें कि अमोलक सिंह पंजाब की फरीदकोट के जैतो विधानसभा सीट से विधायक हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार बैठे आप विधायक अमोलक सिंह चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के साथ भीड़ रहे है। ट्रैफिक पुलिस वाला उनसे कहता है कि आप विधायक होकर धमका रहे हो। मैं ऑन ड्यूटी पर हूं। विधायक अमोलक सिंह बिफर जाते है इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनसे कहता है कि क्या गलत बोला है। इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हो जाती है। फिर गाड़ी में बैठे आप विधायक ट्रेफिक पुलिस कर्मी का मोबाइल गिरा देता है और ट्रैफिक पुलिसवालों को गाली भी देते है।
Yet another abusive & unruly behaviour of @AamAadmiParty Mla Jaito Amolak Singh who’s seen abusing & misbehaving with a police officer of Chandigarh police. I’m shocked why @DgpChdPolice & Ssp Chandigarh are dithering to lodge Fir against such rouge politicians? Why will officers… pic.twitter.com/iZBfUpLJjC
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) July 24, 2023
कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है इस दौरान कार में विधायक की पत्नी भी मौजूद थी।