नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को भी प्रिविलेज कमेटी की जांच रिपोर्ट आने तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, दोनों आप सांसदों का राज्यसभा से सस्पेंड होना केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब दोनों आप सांसदों के सस्पेंड किए जाने पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar announces, “…I suspend Raghav Chadha from the service of the Council till the Council has the benefit of the report by the Committee of Privileges.” pic.twitter.com/OXMGitpdMQ
— ANI (@ANI) August 11, 2023
बता दें कि बीते दिनों मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के दौरान हंगामा करने के आरोप में आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद उनका मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि उनका निलंबन बढ़ा दिया गया है।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar announces the suspension of AAP MP Sanjay Singh
He says, “…I find it expedient to refer the matter to the Committee of Privileges…suspension order dated 24th July 2023 may continue beyond the current session till the Council has… pic.twitter.com/WoOCPiaZYa
— ANI (@ANI) August 11, 2023
सनद रहे कि इससे पूर्व लोकसभा में आप के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू को भी दिल्ली सेवा बिल की प्रति फाड़ने के आरोप में केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रस्ताव पर निलंबित कर दिया गया था। उधर, बीते गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदजुबानी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी नहीं की है। आइए, अब आगे आपको राघव चड्ढा के निलंबन की वजह के बारे में बताते हैं।
क्यों हुए राघव चड्ढा निलंबित?
दरअसल, पांच सांसदों का आरोप है कि राघव चड्ढा ने दिल्ली लोक सेवा बिल को प्रवर समिति को भेजने के लिए उनकी अनुमति के बगैर उनका नकली हस्ताक्षर किया। आरोप लगाने वालों में सस्मित पात्रा (BJD), नरहरि अमीन (BJP), सुधांशु त्रिवेदी (BJP), नागालैंड से सांसद फांगनोन कोन्याक (BJP) और लोकसभा के पूर्व उपसभापति थंबीदुरई शामिल हैं। बता दें कि बीते दिनों इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी की गई थी। वहीं, यह मामला प्रकाश में आने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने निष्पक्ष जांच की बात कही थी।
क्या बोले राघव चड्ढा ?
वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को सियासी दुर्भावना से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने इन आरोपों को बीजेपी की साजिश बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वो विशेषाधिकार समिति द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब तफसील से देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रही है, जो कि कभी सफल नहीं होगी।