newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टिकट को लेकर आप में बगावत, मौजूदा विधायक ने दिया इस्तीफा

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा चुनाव टिकटों को बेचा जा रहा है। आप से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी।

delhi cm arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी की तरफ से सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इस सूची के जारी होने का साथ ही नेताओं के बगावती सुर भी देखने को मिल रहे हैं।

kejriwal sisodia

बता दें कि दिल्ली की बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नरायण दत्त शर्मा(एन डी शर्मा) को जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में टिकट नहीं मिला है। इसी के चलते एन डी शर्मा ने अपने बगावती सुर छेड़ दिये हैं। शर्मा ने ना ही सिर्फ विरोध जताया है बल्कि आम आदमी पार्टी पर आरोप भी लगाया है।

ND Sharma

जिस सीट से एन डी शर्मा का टिकट कटा है उस सीट से आम आदमी पार्टी ने राम सिंह नेताजी को अपना उम्मीदवार बनाया है। दो बार के विधायक राम सिंह नेताजी को आप में शामिल किये जाने से N D शर्मा नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी के चलते वो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर धरने पर बैठ गये थे।

इसको लेकर एन डी शर्मा ने कहा, मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हम साफ सुथरी राजनीति के लिए आप में शामिल हुए थे लेकिन अब आप और अन्य पार्टियों के बीच क्या अंतर रह गया है। मैं 94 हजार वोटों के साथ जीता और उन्हें (राम सिंह नेताजी) 17 हजार मत मिले लेकिन उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी के स्वयंसेवकों की मेहनत को नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि वह आगामी चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या वह किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनावों के बाद आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की योजना बिजली, पानी की दर बढ़ाने, बसों के किराये में वृद्धि करने और निशुल्क तीर्थयात्रा को बंद करने की है।

manish sisodia arvind kejriwal

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा चुनाव टिकटों को बेचा जा रहा है। आप से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे जबकि मतगणना 11 फरवरी को होगी।

खबरों के अनुसार इन विधायकों का कटा है टिकट-

1.तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया
2.बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया
3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया
4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया
5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लो को उम्मीदवार बनाया गया
6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया
7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया
8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया
9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया
10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया
11. त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया
12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया
13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया
14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया
15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया