newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic day Parade : ‘आसमा हिला देंगे हम..कर्तव्य पथ पर आसमान में गरजेंगे वायु सेना के 50 विमान, ऐसा शौर्य प्रदर्शन जो कभी ना देखा हो

Republic day Parade : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में बात करते हुए वायु सेना के PRO ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में राष्ट्रपति को वायु सेना की युवा महिला अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल रानी असिस्ट करेंगी।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड पर भारतीय सेनाएं ने अपना दमखम दिखाती हैं। हवा में वायुसेना, जमीन पर थल सेना, और समुद्र में नौसेना तीनों सेना भारत का गौरव हैं। भारत की रक्षा के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध तीनों सेनाएं भारतीय सुरक्षा का लोहा स्तंभ हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तीनों सेनाओं के साथ पैरामिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस और NCC कैडेट्स भी कर्तव्यपथ पर कदम से कदम मिलाकर मार्च करते हुए नजर आएंगे। पहली बार कर्तव्य पथ (Kartvya Path) पर गणतंत्र दिवस की परेड होने जा रही है, ऐसे में इस परेड को खास बनाने के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। वायु सेना ने RD परेड के लिए तैयारियों का पूरा ब्योरा जारी किया। इसके अनुसार, इस बार वायु सेना की ओर से 50 विमान फ्लाईपास्ट करते हुए दिखाई देंगे।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बारे में बात करते हुए वायु सेना के PRO ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में राष्ट्रपति को वायु सेना की युवा महिला अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल रानी असिस्ट करेंगी। इसके साथ ही पैदल मार्च करने वाले वायु सेना के दस्ते का स्क्वाड्रन लीडर सिंधू रेड्डी नेतृत्व करेंगी। इसके साथ ही फ्लाइट ले. आयुष अग्रवाल, फ्लाइट ले. तनुज मलिक और फ्लाइट ले. प्रधान निखिल दस्ते में उपस्थित होंगे।

गौर करने वाली बात यह रहेगी कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना का दस्ता जहां स्क्वाड्रन लीडर सिंधू रेड्डी के नेतृत्व में मार्च करेगा, वहीं वायु सेना के बैंड का नेतृत्व वांरट अशोक कुमार करेंगे। वायु सेना का बैंड इस बार कर्तव्य पथ पर मार्च के दौरान, मास्टर वारंट ऑफिसर जेए जॉर्ज की कंपोज की गई धुन ‘Sound Barrier’ और फ्लाइट ले. एलएस रूपचंद्र की कंपोज की गई धुन ‘Quick March’ पर कदमताल करेंगे। इसके साथ ही वायु सेना अन्य मार्शल ट्यून्स एस्ट्रनॉट्स, विजय भारत, स्पेस फ्लाइट, वायु शक्ति, बेनीहाल, सारे जहां से अच्छा, नॉर्दर्न बॉर्डर, टाइगर हिल और निदार योद्धा की धुन बजाने वाले हैं।

 

यहां देखें कैसी होगी वायु सेना की झांकी

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर वायु सेना अपनी झांकी में सभी रेस्क्यू ऑपरेशंस और विदेशों में हुए एयरलिफ्ट ऑपरेशनों के साथ-साथ मित्र देशों के साथ होने वाले वायु ऑपरेशनों की झलक दिखाएगी। इसके साथ ही वायु सेना के वॉर्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट ‘नेत्रा’ का प्रोटोटाइप भी दिखाया जाएगा। इस झांकी में वायु सेना के शौर्य और पराक्रम की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ वायु सेना अपने देश में बने LCA तेजस, LCH प्रचंड और एयरबस C-295 को भी प्रेजेंट करेगी।

कितने भागों में होगा फ्लाई पोस्ट

इस बार वायु सेना के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी कि इस बार आसमान में वायुसेना के कुल 50 विमान आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। जिसमें 45 वायु सेना के एयरक्राफ्ट, 4 वायु सेना के हेलीकॉप्टर और एक नौसेना का हेलीकॉप्टर होगा। वायु सेना के फ्लाईपास्ट को दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग में प्रचंड अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरेगा। उसके बाद तिरंगा, ध्वज, रुद्र और बाज आसमान में करतब दिखाएंगे। दूसरे भाग में तंगेल, वज्रंग, गरुड़, नेत्र, भीम, अमृत, त्रिशूल और विजय अलग-अलग फॉर्मेशन में आसमान में फर्राटा भरते नजर आएंगे। इस फ्लाईपास्ट में Mi-17, ALH Mk IV, मिग-29, LCH प्रचंड, अपाचे, सारंग, C-130, राफेल, सुखोई-30, जैगुआर जैसे विमान आसमान में उड़ान भरते हुए नजर आएंगे।