newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

First Woman Combat Aviator: कैप्टन अभिलाषा बराक ने रचा कीर्तिमान, बनीं देश की पहली महिला कॉम्बैट पायलट

First Woman Combat Aviator: भारतीय सेना के मुताबिक, कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना ने बताया कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

नई दिल्ली। महिलाएं अब आम जीवन में ही नहीं, बल्कि सेना में भी पुरूषों की बराबरी में चल रही है। बुधवार को आर्मी कॉर्प्स की भारतीय महिला कैप्टन अभिलाषा बराक, ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला बनी है। भारतीय सेना के मुताबिक, कैप्टन अभिलाषा ने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। जिसके बाद कैप्टन अभिलाषा को कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।  पिछले साल जून में पहली बार 2 सैन्य महिला अधिकारियों का चयन हेलीकॉप्टर पायलेट के ट्रेनिंग के लिए किया गया था। इन दोनों को नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी। कैप्टन अभिलाषा बराक को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है। इस मुकाम तक पहुंचने वाली वो पहली महिला बनी हैं।

अभिलाषा बराक की सफलता

भारतीय सेना के मुताबिक, कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना ने बताया कि 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। लेकिन केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हो पाया है।

अब संभालनी होंगी पायलेट की जिम्मेदारी

आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपना परचम लहरा रहे हैं। पिछले साल जून में पहली बार 2 महिला अधिकारियों का चयन हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए किया गया था। इनकी ट्रेनिंग नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में हुई थी। सेना के अनुसार, 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। फिलहाल एविएशन डिपार्टमेंट में महिलाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल और ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन अब ये पायलट की भी जिम्मेदारी संभालेंगी।