newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav: स्वामी प्रसाद मौर्य की हिंदू विरोधी बयानबाजी पर लगेगी रोक!, जानिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या बोले

Akhilesh Yadav:दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस साल लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ तमाम बयान दिए। उन्होंने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाइयों का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया था। बीते दिनों भी पूजा-पाठ को लेकर स्वामी प्रसाद ने अपनी पत्नी की पूजा करते हुए फिर विवादित बयान दिया।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी यानी सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म और इसके धार्मिक पुस्तकों के बारे में अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इन्हीं बयानों की वजह से सपा लगातार घिरती है। अब तक सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अखिलेश हालांकि ये जरूर कहते रहे कि वो और सपा हर धर्म का सम्मान करती है। अब अखिलेश यादव ने साफ कह दिया है कि हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पार्टी नेताओं का शिकंजा वो कसेंगे। न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक रविवार को लखनऊ में सपा के प्रदेश मुख्यालय में कन्नौज के महा ब्राह्मण समाज पंचायत का सम्मेलन हुआ था। इसी सम्मेलन में अखिलेश ने ये बात कही है।

akhilesh

न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक सपा के महा ब्राह्मण समाज पंचायत सम्मेलन में तमाम वक्ताओं ने अखिलेश यादव के सामने ही स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर उनके अनाप-शनाप और विवादित बयानों का मुद्दा उठाया। वक्ताओं ने अखिलेश से शिकायत की और कहा कि ऐसे बयानों पर रोक लगाई जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने इस पर कहा कि इस तरह की बयानबाजी पर अंकुश लगाया जाएगा। खबर के मुताबिक अखिलेश ने सपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये नसीहत भी दी कि किसी भी धर्म और जाति को लेकर वो टिप्पणी न करें। अखिलेश यादव पहले भी इसी तरह की नसीहत अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दे चुके हैं।

swami prasad

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस साल लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ तमाम बयान दिए। उन्होंने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस की चौपाइयों का हवाला देते हुए विवादित बयान दिया था। बीते दिनों भी पूजा-पाठ को लेकर स्वामी प्रसाद ने अपनी पत्नी की पूजा करते हुए फिर विवादित बयान दिया। इससे सपा को लगातार बीजेपी और हिंदूवादी संगठन घेरते रहे। अब लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में हिंदू विरोधी बयानबाजी से सपा को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इसी वजह से अखिलेश यादव ने अपने सामने ही विरोध के सुर सुनने की वजह से विवादित बयानों और खासकर हिंदू धर्म के प्रति बयानबाजी पर रोक लगाने का एलान किया है।