newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Henchman Of Mafia Don Atiq Ahmad Guddu Muslim: इस देश भागा माफिया डॉन अतीक अहमद का बमबाज गुड्डू मुस्लिम!, यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है

Henchman Of Mafia Don Atiq Ahmad Guddu Muslim: उमेश पाल की हत्या के वक्त गुड्डू मुस्लिम लगातार बमबाजी कर रहा था। वो एक बाइक पर बैठकर उमेश पाल के घर के बाहर पहुंचा था। वकील उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुआ था। उस हमले में उमेश पाल के सरकारी गनर की भी हत्या हुई थी। उमेश पाल के एक गनर को गुड्डू मुस्लिम के फेंके बम लगे थे। उसके बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के कथित इशारे पर वकील उमेश पाल की हत्या में शामिल गुड्डू मुस्लिम के दुबई फरार होने की खबर है। गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम फर्जी नाम से पासपोर्ट लेकर कोलकाता से 6 दिसंबर 2024 को फ्लाइट में बैठा और दुबई भाग गया। एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से गुड्डू मुस्लिम के फरार होने की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस को दी है। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फरार हुआ। यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। अब इस मामले में दुबई पुलिस से संपर्क साधा जा सकता है।

UMESHPAL
उमेश पाल की हत्या की सीसीटीवी तस्वीर।

पहले भी तमाम ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब अपराधी फरार होकर दुबई गए और वहां से गिरफ्तार कर भारत लाए गए। उमेश पाल की हत्या के वक्त गुड्डू मुस्लिम लगातार बमबाजी कर रहा था। वो एक बाइक पर बैठकर उमेश पाल के घर के बाहर पहुंचा था। वकील उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुआ था। उस हमले में उमेश पाल के सरकारी गनर की भी हत्या हुई थी। उमेश पाल के एक गनर को गुड्डू मुस्लिम के फेंके बम लगे थे। उसके बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा था। एसटीएफ ने उसे शरण देने के मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बहनोई को भी गिरफ्तार किया था।

यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है। वो बाइक पर बैठकर भी बम बना लेता है। उमेश पाल हत्याकांड में वो अतीक अहमद के बेटे असद के साथ गया था। असद और उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर किया था। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी भी फरार हैं। इन सभी पर इनाम हैं। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 की शाम प्रयागराज में 3 युवकों ने हत्या कर दी थी। उस वक्त अतीक अहमद मीडिया से गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ कहने जा रहा था, लेकिन पूरी बात बताने से पहले ही अतीक और अशरफ की हत्या हो गई।