नई दिल्ली। महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर कुछ समय में ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं। अब इस बीच गुजरात से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या लोगों में पुलिस का खौफ है भी या नहीं…यहां एक CCTV कैमरे फुटेज सामने आया है जिसमें शख्स महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स जिस तरह से महिला के साथ मारपीट कर रहा है वो डराने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है…
कहां का मामला और क्यों हुआ विवाद
ये मामला अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर बने गेलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) का है। इस सपा के मालिक मोहसिन ने ही महिला बिजनेस पार्टनर के साथ ये मारपीट की है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहसिन सरेआम महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्पा मालिक मोहसिन अपने बिजनेस पार्टनर के साथ बेरहमी से मारपीट और गाली गलौज कर रहा है। मोहसिन महिला को इतनी बुरी तरह मारता है कि उसके कपड़े तक फट जाता हैं।
पीड़ित महिला ने कही ये बात
इस मामले पर अब पीड़ित महिला का बयान सामने आया है। पीड़ित महिला ने बताया है कि उसका और मोहसिन का पार्टनरशिप में सलून है। उनका थोड़ा बिजनेस में नुकसान हुआ था इसलिए उन्होंने वहां काम करने वाली एक महिला को इसके लिए थोड़ा डांटा था। लेकिन ऐसा करने पर मोहसिन मुझपर भड़क गया और मारपीट करने लगा। पीड़ित महिला ने ये भी बताया कि उन्होंने मोहसिन को मारपीट न करने के लिए भी कहा लेकिन वो माना नहीं और लगातार उसे पीटता रहा। पीड़ित महिला का कहना है कि बाद में मोहसिन ने इस सब के लिए उससे बाद में माफी मांग ली थी इसी कारण उन्होंने अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी लेकिन मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि जो उनके साथ हुआ है वो किसी और के साथ भी हो सकता है। इसी वजह से अब उन्होंने मोहसिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Disturbing CCTV footage shows Galaxy spa owner Mohsin beating a woman from North-east in Ahmedabad.
— Rishi Bagree (@rishibagree) September 27, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेलेक्सी स्पा (Galaxy Spa) का मालिक मोहसिन और पीड़ित महिला ने पार्टनर शिप में ये सलून खोला था। वो नॉर्थ ईस्ट इंडिया की रहने वाली है और वो काम के सिलसिले में गुजरात रह रही है।