
नई दिल्ली। पैगंबर विवाद में घिरीं बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या हुई। अब इस हत्याकांड से जुड़े खुलासे लगातार हो रहे हैं। टीवी चैनल ‘आज तक’ की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पड़ताल करने के बाद दावा किया है कि हत्या में शामिल रियाज नाम का कट्टरपंथी पिछले करीब 3 साल से बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहा था। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या रियाज का इरादा बीजेपी के नेताओं तक पैठ बनाकर पार्टी के बड़े नेताओं की हत्या करना भी था? बता दें कि अभी कन्हैयालाल हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA कर रही है। वहीं, एनआईए की जांच में ये खुलासा भी हुआ है कि हिंदुओं में डर बिठाने के लिए रियाज और उसका गिरफ्तार साथी गौस मोहम्मद कन्हैयालाल की हत्या का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण करना चाहते थे। नीचे आप देख सकते हैं रियाज की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेताओं के साथ वो फोटो, जो बीजेपी के मोहम्मद ताहिर ने अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर की थीं। इसमें रियाज का माला पहनाकर स्वागत करते देखा जा सकता है।
टीवी चैनल की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उदयपुर जाकर बीजेपी के स्थानीय मुस्लिम नेता इरशाद चैनवाला से मुलाकात की। चैनवाला के साथ रियाज की फोटो सामने आई थी। चैनल के रिपोर्टर को इरशाद ने बताया कि रियाज करीब तीन साल से बीजेपी के कार्यक्रमों में जाता था। वो बीजेपी नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाता था। रियाज को बीजेपी के कार्यक्रमों में शुरुआत में ले जाने वाले का नाम मोहम्मद ताहिर है। इरशाद ने बताया कि ताहिर सबीना का रहने वाला है। इस पर जब चैनल ने ताहिर से मिलने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। सबीना में जहां ताहिर किराए पर रहता था, वो घर भी उसने खाली कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज ने मुंबई में 2008 को हुए आतंकी हमले की तारीख से मिलता हुआ नंबर अपनी बाइक के लिए लिया था। उसकी बाइक का नंबर 2611 है। वहीं, मुंबई पर आतंकी हमले की तारीख 26/11 है। ऐसे में आशंका है कि वो बहुत पहले ही आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ा था। पहले ये खुलासा भी हो चुका है कि रियाज और गौस मोहम्मद पाकिस्तान भी गए थे और वहां एक संगठन से ट्रेनिंग भी ली थी।