newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gehlot Vs Pilot: पायलट के सपोर्ट में उतरे आचार्य कृष्णम, गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- पूरी तरह सहमत हूं

Gehlot Vs Pilot: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं सचिन पायलट की इस बात से पूरी तरह “सहमत” हूं कि अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा जी है सोनिया जी नहीं।”

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच रार और बढ़ गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के बीच सचिन पायलट ने मंगलवार को जयपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत को जमकर आड़े हाथों लिया। पायलट ने गहलोत मोर्चा खोलते हुए 11 मई से अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा निकालने का भी ऐलान किया है। सीएम गहलोत को खरी-खरी सुनाते हुए पायलट ने कहा, उनकी (अशोक गहलोत) नेता सोनिया गांधी नहीं है बल्कि वसुंधरा राजे है।   सचिन पायलट के इस बयान पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने समर्थन दिया है। उन्होंने भी अशोक गहलोत पर प्रहार किया है। प्रमोद कृष्णम ने सचिन पायलट के बयान का सपोर्ट करते हुए कहा कि अशोक गहलोत, सोनिया गांधी को नहीं, वसुंधरा राजे को अपनी नेता मानते हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं सचिन पायलट की इस बात से पूरी तरह “सहमत” हूं कि अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा जी है सोनिया जी नहीं।” बता दें कि इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट के समर्थन में खड़े हो चुके हैं और अशोक गहलोत को निशाने पर लेते रहे है। आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रियंका गांधी का करीबी भी माना जाता है।

जानिए क्या कहा सचिन पायलट ने..

दरअसल सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के धौलपुर के भाषण का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं। उन्होंने कहा, ”एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी।”