चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय समेत पुलिस के तमाम आला अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी दी है। ये मामला जनवरी 2022 का है। पंजाब सरकार के एक पत्र के मुताबिक सीएम मान ने तत्कालीन डीजीपी के अलावा फिरोजपुर के तब डीआईजी रहे इंदरबीर सिंह और एसएसपी फिरोजपुर रहे हरमनदीप सिंह हंस पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इनके अलावा तमाम अन्य पुलिस अफसरों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए। देखिए पंजाब सरकार ने अपने पत्र में किन अफसरों का नाम दिया है।
मोदी की सुरक्षा में सेंध उस वक्त लगी थी, जब किसान आंदोलन के दौरान वो पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। मोदी के काफिले को आंदोलनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर रोक लिया था। उस वक्त पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी थे। फ्लाईओवर पर मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा था। जिसके बाद सुरक्षा को खतरा देखते हुए मोदी बिना जनसभा किए ही दिल्ली लौट आए थे। एयरपोर्ट पर उन्होंने पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मंत्री से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद देना कि मैं जिंदा लौट सका।
इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी जांच के लिए बिठाई थी। इस कमेटी ने संबंधित पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। बीते दिनों केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से जानना चाहा था कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की सिफारिश पर उसने मोदी की सुरक्षा में सेंध मामले में क्या किया। इसके बाद अब पंजाब सरकार ने तत्कालीन डीजीपी समेत बड़े अफसरों पर प्रशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। इन अफसरों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि मामला प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे का है।