
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के एक्टिव केस अब 1 हजार के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह 08:00 बजे तक भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1009 है, इनमें से 752 मामले हाल ही में सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड संक्रमित लोगों की आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल दिल्ली में ही कोरोना के 104 केस एक्टिव हैं। राज्यवार बात करें तो केरल में सबसे ज़्यादा 430 सक्रिय मामले हैं। उसके बाद महाराष्ट्र में 209 लोग कोविड संक्रमित मिले हैं। गुजरात में 83 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले हैं।
At 08:00 Hours, 26th May, the number of active COVID-19 cases in India stands at 1009: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/ljFIsucOof
— ANI (@ANI) May 26, 2025
यूपी में भी कोविड-19 के 15 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं वहीं बंगाल में 12 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी भी बहुत से ऐसे राज्य हैं जो कोविड की चपेट से दूर हैं। अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्यों में फिलहाल कोरोना का कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं किया गया है। कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है, साथ ही राज्यों से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। उधर, दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि उनके यहां कोविड संबंधी सभी तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड पेशेंट्स की निगरानी और कोविड जांच में तेजी लाने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि भारत में कोविड के JN.1 वैरिएंट के अलावा दो नए सब वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के भी मरीज मिले हैं। INSACOG के मुताबिक अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 से संक्रमित एक मरीज मिला था। जबकि, इसी महीने गुजरात में 4 लोगों में LF.7 संक्रमण की पुष्टि हुई है।