newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Polls phase 4: ‘हाथ’ से BJP में शामिल हुई अदिति सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पार्टी को लेकर कह दी ये बात

UP Polls phase 4: अदिति सिंह ने चुनाव में कांग्रेस की वर्तमान स्थिती को लकर कहा, ”मैं चाहती हूं कि लोग वोट डालें और वोटिंग फीसदी अधिक हो। कांग्रेस रेस में कहीं नहीं है।” बता दें, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। बुधवार को चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस चुनाव को लेकर सभी दलों के आगे अपनी साख और जमीन बचाए रखने की चुनौती है। चुनाव के लिए जारी मतदान प्रकिया में आज कई दिग्गज भी अपने अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंचे। इसी क्रम में कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का कमल थामने वाली अदिति सिंह भी लालपुर चौहान स्थित बूथ पर मतदान करने पहुंची। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

aditi singh

अदिति सिंह ने चुनाव में कांग्रेस की वर्तमान स्थिती को लकर कहा, ”मैं चाहती हूं कि लोग वोट डालें और वोटिंग फीसदी अधिक हो। कांग्रेस रेस में कहीं नहीं है।” बता दें, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने इस चुनाव से पहले पार्टी बदल ली। बाद में बीजेपी ने उन्हें रायबरेली सदर से ही चुनावी मैदान में उतारा है।

Bengal Election 2021

चौथे चरण की वोटिंग जारी

आज बुधवार को उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदाता पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। हालांकि बसपा और कांग्रेस भी मैदान में हैं लेकिन इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है। सात चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को नतीजें जारी होंगे जिससे प्रदेश की सत्ता पर कौन विराजमान होगा इसका चेहरा साफ हो जाएगा।