newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari Wife Fugitive: गाजीपुर पुलिस ने डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां को घोषित किया शीर्ष भगोड़ा, 50000 रुपए के इनाम का एलान

Mukhtar Ansari Wife Fugitive: डॉन मुख्तार अंसारी को जब बांदा जेल में बंद रहने के बाद 28 मार्च 2024 को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान मौत हो गई थी, उस वक्त भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई थी। मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक यानी दफनाए जाने के दौरान भी अफशां अंसारी नदारद रही। मऊ जिले की पुलिस ने पहले ही अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर 50000 रुपए का इनाम घोषित किया था। इस तरह अब अफशां पर 1 लाख का इनाम हो गया है।

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले की पुलिस ने माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को शीर्ष इनामी भगोड़ा घोषित किया है। गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर 50000 रुपए का इनाम भी रखा है। अफशां को इससे पहले मऊ जिले की पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर 50000 रुपए के इनाम का एलान किया था। गाजीपुर के एसपी ज्ञानेंद्र ने मीडिया से कहा कि जिले के 29 बड़े अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है। इनमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम सबसे ऊपर है। एसपी ने आम जनता से अफशां को पकड़वाने में मदद का आग्रह भी किया है।

अफशां अंसारी काफी दिनों से फरार है। डॉन मुख्तार अंसारी को जब बांदा जेल में बंद रहने के बाद 28 मार्च 2024 को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान मौत हो गई थी, उस वक्त भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई थी। मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक यानी दफनाए जाने के दौरान भी अफशां अंसारी नदारद रही। इसकी वजह ये मानी जा रही है कि अफशां अंसारी पर गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं और मऊ व गाजीपुर पुलिस सरगर्मी से मुख्तार की पत्नी की तलाश कर रही हैं। गाजीपुर पुलिस ने कहा है कि अफशां अंसारी के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता (बाएं) और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा (दाएं) भी लंबे वक्त से फरार हैं।

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां के अलावा प्रयागराज के माफिया डॉन रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक की एक बहन भी फरार घोषित हैं। ये सभी अतीक और अशरफ की हत्या और उनको दफनाए जाने के दौरान सामने नहीं आईं। पिछले दिनों पता लगा था कि फरारी के दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता दिल्ली में भी रही। अफशां के अलावा शाइस्ता, जैनब और अतीक की बहन की तलाश यूपी एसटीएफ को सौंपी गई है। हालांकि, एसटीएफ भी तमाम कोशिश के बावजूद इन सभी का अब तक पता नहीं लगा सकी है।