नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज एक बहुत ही भीषण सड़क हादसा हुआ। स्कूल बंक करके गर्लफ्रेंड और दोस्त के साथ घूमने निकले नाबालिग छात्र ने तेज रफ्तार कार से स्टंट करते हुए स्कूटी सवार मां- बेटी को टक्कर मार दी। 100 की स्पीड से कार ने स्कूटी में इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना कानपुर के किदवई थाना क्षेत्र में हुई, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Uttar Pradesh: A woman was killed while her daughter was critically injured after a speeding car – driven by a minor – hit their scooter in Kanpur.
Police said the car was driven by a 17-year-old boy who was attempting stunts on the busy road in Kanpur.#RoadAccident… pic.twitter.com/crx6Hf4yXe
— IndiaToday (@IndiaToday) August 3, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की टक्कर से स्कूटी सवार मां, बेटी हवा में उछलकर सड़क पर गिरीं और दूर तक घसिटती हुई चली गईं। कार में चार लोग सवार थे जिसमें दो छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। ये चारों स्कूल बंक करके घूमने के लिए निकले थे। कार में चारों की स्कूल यूनिफार्म भी मिली है। इसका मतलब है कि यूनिफार्म बदलकर ये लोग घूम रहे थे। डीसीपी साउथ ने बताया कि मृत महिला के पति अनूप मिश्रा की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कार चला रहे नाबालिग को बाल सुधार गृह जबकि उसके पिता अशोक कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार सवार अन्य स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से भी बात की जा रही है।
केशव नगर निवासी अनूप मिश्रा एचडीएफसी बैंक में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भावना बेटी मेधावी को डाक्टर के पास लेकर जा रही थी, तभी साकेत नगर में यह हादसा हो गया। मेधावी किदवई नगर स्थित थेंट थॉमस स्कूल में 8वीं की छात्रा है उसके हाथ, पैर और कूल्हे की हड्डी टूट गई है। जबकि मृतका भावना ने हेल्मेट पहन रखा था उसके बावजूद उनका सिर फट गया और शरीर की कई हड्डियां टूट गईं थी। कार चला रहे नाबालिग की उम्र 16 साल बताई जा रही है, वह किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसका परिवार नौबस्ता के सागरपुरी में रहता है।