newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress President Election: नामांकन के आखिरी दिन बड़ा अपडेट, इस दिग्गज की एंट्री बिगाड़ देगा शशि थरूर और दिग्विजय सिंह का खेल

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर गुरुवार देर रात अहम बैठक भी हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल समेत कई सीनियर नेताओं ने शिरकत की। वहीं, राहुल गांधी जो कि इस दिन पैदल भारत जोड़ों यात्रा पर हैं वो और गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इसका हिस्सा रहें।

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है। जैसे-जैसे इस कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समय पास आ रहा है इसके लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ होते जा रहे हैं। बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस पद को लेकर नाम चर्चा में था। माना जा रहा था कि पार्टी की कमान गहलोत के ही हाथों में जाएगी लेकिन राजस्थान में उठे सियासी बवाल ने पूरे घटनाक्रम को ही बदलकर रख दिया।

congress

अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे बना गहलोत का नाम लिस्ट से ऐसे गायब हुआ जैसे था ही नहीं। अब जो नाम इस पद की रेस में जो 2 नाम देखे जा रहे हैं उनमें पहला नाम कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और दूसरा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर जारी नामांकन के आज आखिरी दिन में एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

digvijay singh

शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के बाद जिस नाम को इस पद की रेस में देखा जा रहा है वो है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)। जी हां, संभावना है कि खड़गे भी इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं। यहां ध्यान रहे कि खगड़े गांधी परिवार के करीबी और खास माने जाते हैं।

सोनिया के घर हुई देर रात बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर गुरुवार देर रात अहम बैठक भी हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल समेत कई सीनियर नेताओं ने शिरकत की। वहीं, राहुल गांधी जो कि इस दिन पैदल भारत जोड़ों यात्रा पर हैं वो और गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इसका हिस्सा रहें। अब आज शुक्रवार को शशि थरूर और दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आने के बाद वो भी पर्चा भरते हुए नजर आ सकते हैं।