नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है। जैसे-जैसे इस कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समय पास आ रहा है इसके लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ होते जा रहे हैं। बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस पद को लेकर नाम चर्चा में था। माना जा रहा था कि पार्टी की कमान गहलोत के ही हाथों में जाएगी लेकिन राजस्थान में उठे सियासी बवाल ने पूरे घटनाक्रम को ही बदलकर रख दिया।
अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे बना गहलोत का नाम लिस्ट से ऐसे गायब हुआ जैसे था ही नहीं। अब जो नाम इस पद की रेस में जो 2 नाम देखे जा रहे हैं उनमें पहला नाम कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और दूसरा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर जारी नामांकन के आज आखिरी दिन में एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
शशि थरूर और दिग्विजय सिंह के बाद जिस नाम को इस पद की रेस में देखा जा रहा है वो है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)। जी हां, संभावना है कि खड़गे भी इस रेस का हिस्सा बन सकते हैं। यहां ध्यान रहे कि खगड़े गांधी परिवार के करीबी और खास माने जाते हैं।
सोनिया के घर हुई देर रात बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर गुरुवार देर रात अहम बैठक भी हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल समेत कई सीनियर नेताओं ने शिरकत की। वहीं, राहुल गांधी जो कि इस दिन पैदल भारत जोड़ों यात्रा पर हैं वो और गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इसका हिस्सा रहें। अब आज शुक्रवार को शशि थरूर और दिग्विजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आने के बाद वो भी पर्चा भरते हुए नजर आ सकते हैं।