
नई दिल्ली। 16 फरवरी को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना को पुलिस ने धर दबोचा था। सोनू शेख पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है। इस घटना के बाद से सोनू मौके से फरार हो गया था। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और इस वक्त वो पुलिस की रिमांड में है। वहीं पुलिस की रिमांड में हवा में फायरिंग करने वाला सोनू शेख जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर कई राज उगल रहा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोनू शेख को उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सोनू चिकना ने पुलिस रिमांड में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।
बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान सरेआम फायरिंग करने वाला सोनू शेख मौके से तुरंत भागने की फिराक में था। क्योंकि उसको इस बात की भनक थी कि पुलिस उसको कभी भी धर दबोच लेगी। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई है कि सोनू शेख अपने घर के पास किसी से रकम लेने के लिए भी आया था जिसके बाद वो फरार होने के बाद इन रुपयों का प्रयोग कर सके।
Shooter Sonu Chikna who had fired at Delhi Police personnel at #Jahangirpuri arrested by Delhi Police Crime Branch. Video of Sonu Chikna had gone viral where he is seen shooting at the cops. pic.twitter.com/J3kUT23sco
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 18, 2022
बता दें कि इससे पहले हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान गोली चलाने वाला सोनू चिकना की गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया था। जिसमें पुलिस की टीम आरोपी सोनू शेख को पकड़कर ले जाती है। वीडियो में सोनू शेख लगड़ाते हुए चलता दिखाई दे रहा है और पुलिस वाले उसे चलने में मदद कर रहे हैं। साथ ही उसके चेहरे पर 12 बजे हुए है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनू शेख को फायरिंग करने का अंजाम भुगतना पड़ रहा है और पुलिस ने उसकी सारी हेकड़ी निकालकर रख दी।