
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीनों राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में जीत का परचम लहराने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जोश से लबरेज नजर आ रहे हैं। जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता रंग-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। नागालैंड में भी बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल कर उस मिथक को ध्वस्त कर दिया है, जिसमें पहले कभी यह कहा जाता था कि पार्टी के लिए पूर्वोत्तर के किसी राज्य में जीत हासिल करना नामुमकिन है, लेकिन बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि मोदी है, तो मुमकिन है। आपको बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी ने दमदार तरीके से वापसी की है, तो वहीं मेघालय में बीजेपी के पक्ष में ही माहौल है।
हालांकि, वो और बात है कि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसके अलावा नागालैंड में भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है। बीजेपी गठबंधन ने विजयी पताका फहराया है। जिसे देखते हुए दिल्ली से लेकर नागालैंड तक जीत की खुशी देखने को मिल रही है। इस बीच पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आइए, जानते हैं कि उन्होंने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है।
पीएम मोदी का संबोधन..!
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी हिंदी पट्टी वाली पार्टी है। बनियों की पार्टी है। हमारी पार्टी के खिलाफ अल्पसंख्यकों के मन में डर भरा गया, लेकिन पार्टी ने सभी मिथकों को ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दलों के द्वारा पर्दों के बीच गठबंधन का खेल खेलकर बीजेपी को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा करने वाले सभी दलों का चेहरा अब सभी के सामने आ चुका है। अब केरल के लोग भी यह देख रहे हैं कि कैसे केरल में कांग्रेस और वामदल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में एक साथ लड़ रहे हैं। केरल की जनता इसे देख रही है और जनता ऐसा करने वाले लोगों को करारा सबक सिखाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी सभी के विकास के लिए काम कर रही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में लगे हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है कि मत जा मोदी। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये छोटे राज्य हैं। इन राज्यों के चुनाव ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। यही कारण है कि आज की तारीख में कांग्रेस लगातार डूबती जा रही है। कांग्रेस की इसी मानसिकता ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है। कांग्रेस ने हमारे हर काम को छोटा बताया है। मैं कांग्रेस को एक बात कहना चहता हूं कि छोटे राज्यों और लोगों से आपकी यह नफरत आपको डूबाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि महिलाओं की सुरक्षा कवच हमारे लिए उपलब्धि का कारण बन रहा है। आज नागालैंड में पहली बार कोई महिला उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है। यह हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए गर्व की बात है। पीएम आवास योजना हो, चाहे गरीब कल्याण योजना हो, चाहे आयुष्मान योजना हो, चाहे मुद्रा योजना हो, सरकार की कोई भी योजना हो, हमने महिलाओं को विकास के केंद्र में रखा है और इसमें पूर्वोत्तर की महिलाओं को भी हमने विकास के केंद्र में रखा है, जिसका फायदा चुनाव में बीजेपी को हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने गरीबी के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। आज मेरा गरीब भाई गरीबी के खिलाफ लड़ रहा है। आज हम समस्याओं से नहीं डरते हैं। हमने पूर्वोत्तर को विकसित करने की दिशा में खाका तैयार कर लिया है। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं का कार्य अतुलनीय है। हमारे कार्यकर्ताओं ने मुश्किल समय में भी अपनी पार्टी का झंडा बुलंद किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के सात दशकों के बाद भी पूर्वोत्तर के गांवों और राज्यों में बिजली नहीं पहुंची थी। पूर्व की सरकारों ने सोचा कि वहां तक बिजली पहुंचाना दुभर है, तो उसे अंधेरे में ही छोड़ दिया। पहले की सरकारों में पूर्वोत्तर को विकसित करने की दिशा का कोई खाका नहीं था। पहले की सरकारें मुश्किलों से बचती रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले यह कहा जाता था कि स्टेटमैन अगली पीढी के बारे में सोचते थे और राजनेता अगले चुनाव के बारे में सोचते थे, लेकिन अब तो राजनेता अगले दिन के बारे में सोचते हैं। अब तो शाम के बारे में सोचते हैं कि अखबार में उन्हें जगह मिलेगी की नहीं। टीवी में उन्हें जगह मिलेगी की नहीं। ये लोग ऐसे हैं कि मुश्किलों का सामना करने से डरते हैं, लेकिन हम कठिन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कठिन से कठिन रास्तों का चयन करते हैं। हम किसी भी प्रकार की मुश्किलों से नहीं डलते हैं। हम यह नहीं देखते हैं कि इस काम को कैसे सरल किया जा सकें। हम लोगों की समस्याओं को देखकर उसके निदान के बारे में सोचते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों की जीत का मुख्य राज है त्रिवेणी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की जीत से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं ज्यादा टीवी तो नहीं देख पाता हूं, लेकिन जितना देख पाता हूं, उसमें से मैं अभी तक यह नहीं देख पाया हूं कि कोई ईवीएम के खिलाफ आवाज उठा रहा हो। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे काम में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है। हम सबके विकास के लिए काम करते हैं। हम किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करते हैं। भाजपा का विकास मॉडल देशहित को सर्वोपरि रखता है। हमारे लिए देश प्रथम है और देशवासी प्रथम है। हम किसी के भी साथ भेदभाव नहीं करते हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले जब पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव हुआ करते थे, तो लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती थी। चुनाव के बारे में इतनी चर्चा ही नहीं होती थी। अगर चर्चा होती थी, तो चुनावी हिंसा की चर्चा होती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हमेशा ही पूर्वोत्तर की उपेक्षा की गई थी, लेकिन हमने पूर्वोत्तर को विकास के केंद्र में रखा है। इस बीच पीएम मोदी ने एक प्रसंग भी साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि एक बार जब मैं नॉर्थ ईस्ट गया तो मुझे किसी नागरिक ने हॉफ सेंच्युरी की बधाई दी। मैंने कहा क्यों, तो उन्होंने कहा कि जब से आप प्रधानमंत्री बने हैं, तब से आप यहां 50 बार आ चुके हैं।
आपने जो मोबाइल फोन के माध्यम से प्रकाश फैलाया है,
ये पूर्वोत्तर के नागरिकों का सम्मान है,
पूर्वोत्तर के देशभक्ति का सम्मान है,
प्रगति के रास्ते पर जाने का सम्मान है।
ये प्रकाश उनके सम्मान में है, उनके गौरव में है। आप सभी का मैं धन्यवाद करता हूं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/MIyJI06Z8R
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हमेशा से ही पूर्वोत्तर को एटीएम समझ रखा था। पूर्व की सरकारों को यहां की जनता से कोई मतलब नहीं था। पूर्व की सरकारें भ्रष्टाचार होने देती थी। लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस धारणा को ध्वस्त कर दिया है। जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं गया है और आप देखिए कि आज की तारीख में ये लोग अब असभ्य भाषा पर उतर चुके हैं।
Congress turned the northeast into an ATM.
Earn money and let corrupt practices take place.
– Shri @JPNadda pic.twitter.com/btdP9Mey1c
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
जेपी नड्डा ने कहा कि आज की तारीख में आप देख सकते हैं कि कैसे ये लोग प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर उतर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनवरत कमल खिलता ही जा रहा है। जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों का यह प्यार इस बात की पुष्टि करता है कि इन लोगों की भाषा कितनी भी निचली स्तर पर चली जाए, लेकिन प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है।
Before 2014, the northeast was known for blockades, insurgency, terrorism and target killings.
However, the fate and picture of the northeast have changed now.
Today the northeast is known for peace and stability.
– Shri @JPNadda pic.twitter.com/8vEO7dG0cS
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की हमेशा ही उपेक्षा की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री का हवाला देकर कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि अगर अन्य राज्य राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं, तो भला हमारे पूर्वोत्तर राज्यों क्यों नहीं। जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 50 बार पूर्वोत्तर का भ्रमण किया है। उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों को अष्टलक्ष्मी की संज्ञा दी है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास के लिए कई मूलमंत्र दिए।
ये जीत कोई अचानक नहीं हुई है। प्रधानमंत्री जी ने एक लंबी सोच लेकर,दूर दृष्टि लेकर और एक संकल्प लेकर भारत की राजनीति में और राजनेताओं के द्वारा जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी,उसे मुख्यधारा में लाने का काम और पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है। pic.twitter.com/R7u9jkLtBc
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आठ मंत्रों के जरिए पूर्वोत्तर के विकास में काम किया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। जेपी नड्डा ने कहा कि अभी हम पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं।
PM Modi is the first Prime Minister of the country who visited the northeast around 50 times.
It shows that he gave priority to the region and helped in mainstreaming it.
– Shri @JPNadda pic.twitter.com/216HmbjGAF
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन शुरू हो चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की है और इसके अलावा पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
BJP National President Shri @JPNadda addresses party karyakartas at BJP headquarters in New Delhi.
Watch LIVE at https://t.co/Pd6LnULIgH pic.twitter.com/4Och2wcla6
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिपुरा का पारंपरिक माला पहनाकर स्वागत किया है। साथ में कई अन्य नेता मंच पर मौजूद हैं। इसके अलावा कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाने में मशगूल हैं।
पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। बीजेपी के नेता अनिल बलूनी सहित पार्टी के अन्य नेता मंच पर पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में बीजेपी की जीत की खुशी कार्यकर्ताओं में साफ देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि वे अपने संबोधन में कांग्रेस को भी निशाने पर लेंगे।
पार्टी मुख्यालय अभी मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा है। कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ जेपी नड्डा भी नजर आ रहे हैं। तीनों ही राज्यों की जीत की खुशी में सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें की तीनों ही राज्यों में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है।
पीएम मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर स्वागत कर रहे हैं।
??????? ???????????? ?? ??? ???????????? ?? ??? ?????. https://t.co/tul7JlR5IC
— BJP (@BJP4India) March 2, 2023
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पूर्वोत्तर के राज्यों में पार्टी की हुई दमदार जीत को लेकर जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं मेघालय के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं @BJP4India के प्रयासों की सराहना की @BJP4मेघालय नेताओं और कार्यकर्ताओं को मेघालय में हमारी पार्टी के पदचिन्हों को बढ़ाने में मदद करने में उनकी भूमिका के लिए। हम पीएम के अनुरूप मेघालय की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
I thank the people of Meghalaya for their support towards @BJP4India & laud the efforts of @BJP4Meghalaya leaders & karyakartas for their role in helping our party augment its footprints in Meghalaya. We are committed towards serving Meghalaya as per PM @narendramodi ji’s vision.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 2, 2023