newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने किया पिता राजीव गांधी को याद, लिखा- सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत…

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें राजीव गांधी की शव यात्रा दिखाई जा रही है और बीच-बीच में वीडियो में प्रियंका को भी दिखाया गया है, जो कह रही हैं कि- 32 साल पुरानी बात है..

नई दिल्ली। लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है। कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तो कभी ट्विटर के जरिए सवाल कर रही है और पीएम मोदी को आड़े हाथ ले रही हैं।कल ही कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कायर तक कहा और चेतावनी दी कि उन्हें भी जेल में डाल दिया जाए। उधर राहुल गांधी ने अपने  ट्विटर बायो में ‘अयोग्य सांसद’ एड कर लिया है, जिसके बाद से वो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं। अब राहुल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें उनके पिता राजीव गांधी की  पार्थिव देह यात्रा निकाली जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

rahul gandhi 12

पिता राजीव गांधी को किया याद

राहुल गांधी ने  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें राजीव गांधी की शव यात्रा दिखाई जा रही है और बीच-बीच में वीडियो में प्रियंका को भी दिखाया गया है, जो कह रही हैं कि- 32 साल पुरानी बात है..मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी..राहुल कहने लगे कि वो उतरना चाहते हैं, लेकिन मां ने मना किया लेकिन वो नहीं माने..। वो तीन मूर्ति से कड़ी धूप में पैदल चलते-चलते यहां पहुंचा..।मेरे पिता का शव इस तिरंगे झंडे में लपेटा गया था, उस शहीद पिता का अपमान भरी संसद में किया जाता है..उस शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा जाता है..आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि ये परिवार नेहरू नाम को इस्तेमाल क्यों नहीं करता है, कश्मीरी पंडित समाज के रिवाज का अपमान होता है..लेकिन आप पर कोई मुकदमा नहीं होता, जेल नहीं होती और ना ही संसद की सदस्यता छीनी जाती है…। इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून से सींचा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)


ये हमारी विरासत है- राहुल गांधी

इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा-‘सत्य साहस और बलिदान- ये हमारी विरासत है और यही हमारी ताकत भी। राहुल गांधी के इस वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लोग राहुल गांधी और कांग्रेस को सपोर्ट कर बीजेपी को खरी-खोटी सुना रहे हैं।