newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP New Vidhansabha: नई संसद के बाद अब यूपी में बनेगा नया विधानभवन, इस दिन रखी जा सकती है आधारशिला

UP New Vidhansabha: योगी सरकार का लक्ष्य है 18वीं विधानसभा का एक सत्र कम से कम नए भवन में हो। भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए ये विधानसभा काफी छोटा साबित होगा। मौजूद भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था। बता दें कि मौजूदा वक्त में यूपी में विधानसभा की 403 सीटें है। लेकिन लगातार परिसीमन होने के बाद सीटें बढ़ती है तो यूपी विधानसभा में बैठने के लिए सीटें कम है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज पर यूपी में नया विधानभवन बनेगा। खबरों के मुताबिक 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती पर नए विधानभवन की आधारशिला रखी जा सकती है। दारुलशफा और आसपास के क्षेत्र में निर्माण हो सकता है। बताया जा रहा है कि नए विधानभवन का निर्माण कार्य 2027 से पहले पूरा करने की कोशिश की जाएगी। यानी लगभग 4 साल में नए विधानभवन बनकर तैयार हो जाए, इसकी पूरी कोशिश रहेगी। करीब 3 हजार करोड़ की लागत से आने की उम्मीद है। 2023-2024 के आम बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जा चुका है।

UP Vidhansabha

योगी सरकार का लक्ष्य है 18वीं विधानसभा का एक सत्र कम से कम नए भवन में हो। भविष्य में होने वाले परिसीमन को देखते हुए ये विधानसभा काफी छोटा साबित होगा। मौजूद भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था। बता दें कि मौजूदा वक्त में यूपी में विधानसभा की 403 सीटें है। लेकिन लगातार परिसीमन होने के बाद सीटें बढ़ती है तो यूपी विधानसभा में बैठने के लिए सीटें कम है। चूंकि महिला आरक्षण बिल संसद में पेश किया जा चुका है। उम्मीद है कि लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो जाएगा। उसके बाद जो तस्वीर बनेगी 2024 लोकसभा चुनाव के बाद नया परिसीमन होगा। निश्चित तौर पर सीटे बढे़गी। सीटे बढ़ने से और लोगों की जरूरत होगी।

UP Vidhan Sabha

ऐसे में विधानभवन में स्पेस की कमी को देखते हुए एक नया विधानभवन बनाने की तैयारियां बहुत समय से चल रही थी। मौजूदा भवन का उद्घाटन 1928 में हुआ था। यूपी विधानभवन काफी पुरानी भी है। कई बार उसकी मरम्मत हो चुकी है। बता दें कि नई संसद भवन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश का नया विधानभवन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से लैस होगा। जैसे ईको फ्रेंडली, फायर सेफ्टी और भूकंपरोधी से लैस होगा।