newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Government Will Increase Defense Budget : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार रक्षा बजट में करने जा रही बढ़ोत्तरी

Modi Government Will Increase Defense Budget : सेनाओं की जरूरतों को देखते हुए जरूरी सैन्य उपकरणों की खरीद, सेना से जुड़े रिसर्च डेवलपमेंट, अत्याधुनिक नए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद आदि के लिए मोदी सरकार ने अनुपूरक बजट के माध्यम से रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है। माना जा रहा है कि रक्षा बजट में किए गए इस अतिरिक्त आवंटन को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंजूरी मिल सकती है।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तो तबाह किया ही साथ में अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को भी विफल किया। इतना ही नहीं पाकिस्तान पर जवाबी हमला में हमारी सेना ने उसे अच्छी खासी क्षति पहुंचाई। इस दौरान भारतीय सेना के द्वारा उपयोग किए बहुत से मेड इन इंडिया रक्षा संयंत्रों की भी सफल टेस्टिंग हो गई। अब इस सफलता के बाद नरेंद्र मोदी सरकार देश के रक्षा बजट में भारी बढ़ोत्तरी करने जा रही है ताकि देश की सेनाओं को और मजबूती प्रदान की जा सके।

सूत्रों के आधार पर एनडीटीवी ने दावा किया है कि सेनाओं की जरूरतों को देखते हुए जरूरी सैन्य उपकरणों की खरीद, सेना से जुड़े रिसर्च डेवलपमेंट, अत्याधुनिक नए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद आदि के लिए मोदी सरकार ने अनुपूरक बजट के माध्यम से रक्षा बजट में 50 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है। माना जा रहा है कि रक्षा बजट में किए गए इस अतिरिक्त आवंटन को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंजूरी मिल सकती है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के रक्षा बजट में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।

मौजूदा वर्ष में देश का रक्षा बजट 6.81 लाख करोड़ का रखा गया है। वहीं बात अगर साल 2014-15 की करें तो उस वक्त देश का कुल रक्षा बजट 2.29 लाख करोड़ था। इस तरह से हम देख सकते हैं कि पिछले दस साल में देश के रक्षा बजट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की गई है। बता दें कि पीएम मोदी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए सराहते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ हुए टकराव में मेड-इन-इंडिया हथियारों की विश्वसनीयता अब पूरी दुनिया ने देख ली है।