
नई दिल्ली। अमरावती हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद एक्शन में आ चुके हैं और इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को करने के लिए दिए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद अमरावती के सीपी आरती ने की है, लेकिन अभी-भी मुख्य आरोपी अहमद फिरोज सलाखों के पीछे दूर है। बता दें कि अहमद ने ही अमरावती हत्याकांड की साजिश रची थी। हालांकि, सीपी आरती ने मीडिया से बातचीत में आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस पूरे मामले को दावत ए इस्लामिक एंगल से भी देखे जाने के संदर्भ में सवाल सीपी आरती से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर अधिकृत तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, जब तक कि मुख्य आरोपी अहमद फिरोज की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए खुद अमित शाह अब एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने एनआईए को जांच के आदेश दिए हैं। साफ चेता दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाए। आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए जो कि आगामी दिनों में नजीर बने।
आपको बता दें कि अब तक अमरावती हत्याकांड में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें मुद्दसिर अहमद उर्फ सोनू राजा शेख इब्राहिम, शारुख पठान उर्फ बादशाहा हिदायत खान, अब्दुल तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम, शोहेब खान उर्फ बुरिया साबिर खान, अतिफ़ रशीद आदिल रशिफ, डॉ यूसुफ खान बहादुर खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। अमरावती के डीसीपी ने कहा कि इन सभी आरोपियों को IPC की धारा 302 (हत्या), 120B (आपराधिक साजिश) और धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले विगत 23 जून को दो आरोपी मुद्दसिर अहमद और 25 वर्षीय शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया था। फिलहाल इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत खुद अमित शाह एक्शन मोड में आ चुकी है।
ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी। ध्यान रहे कि एनआईए उदयपुर हत्याकांड मामले की भी जांच कर रही है। उदयपुर हत्याकांड मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिन्हें आज एनआईए अदालत में पेश किया गया है। जहां से आगामी 14 जुलाई तक हिरासत में भेज दिया गया है।