newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayesha की खुदकुशी पर ओवैसी का ताजा बयान बटोर रहा है सुर्खियां, लोग कर रहे हैं तारीफ

Ahmedabad Ayesha Suicide Case : ओवैसी(Owaisi) ने कहा, ”अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले में आयशा बानू मकरानी (Ayesha Banu Makrani) नाम की एक लड़की ने साबरमती नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आयशा के पति आरिफ खान को गिरफ्तार भी कर लिया है।  बता दें कि आत्महत्या करने से पहले आयशा ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आपबीती बताई थी। आयशा ने अपने पति पर खुद का शोषण करने का आरोप लगाया था। आयशा का आरिफ से निकाह 2018 में हुआ था। पुलिस ने आयशा के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अब इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि, “अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो।”

बता दें कि ओवैसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग ओवैसी के बयान की तरीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में ओवैसी ने कहा है कि, ” मैं उन तमाम मुसलमानों से अपील कर रहा हूं अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगंबर मोहम्मद) ने इरशाद फरमाया था कि तुममे सबसे बेहतरीन वो है जो अपने घरवालों से अच्छा व्यवहार करे।”

उन्होंने कहा, ”वो (आयशा का पति) मासूम बच्ची पर जुल्म किया गया। वो तंग आ गई। उस व्यक्ति के मारने और पीटने पर इतना बड़ा इकदाम (कदम) उठा लिया। शर्म आना चाहिए उन लोगों को जिसने इस बेटी के साथ ऐसा किया। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि अल्लाह तुमको गा़रत (बर्बाद) करे।” उन्होंने कहा कि, ”हर बाप की तकलीफ तुम नहीं समझ सकते। मैं कई ऐसे बाप को जानता हूं जो जिंदगी के आखिरी वक्त में मेरा हाथ पकड़कर कहते हैं असद साहब बच्ची की शादी है कुछ इंतजाम करवा दो। मरने से पहले कुछ हो जाए।”

Owaisi sad

ओवैसी ने कहा, ”अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो। अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है। बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है। बीवी से पैसों मुतालबा (मांग) करना मर्दानगी नहीं है। तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो अगर ऐसी हरकत करोगे।”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”मैं उन तमाम मुसलमानों से अपील कर रहा हूं अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगंबर मोहम्मद) ने इरशाद फरमाया था कि तुममे सबसे बेहतरीन वो है जो अपने घरवालों से अच्छा व्यवहार करे। बेहतरीन अखलाक (चरित्र) वो है जो अपनी बीवियों से अच्छा बर्ताव कर रहा है।”

Ayesha Banu Makrani

उन्होंने कहा, ”क्या हो रहा है इन लोगों को, कितनी औरतों को तुम मारोगे। कैसे तुम मर्द हो जो तुम बच्चियों को मार रहे हो, उनकी जानें ले रहे हो। क्या तुम में इंसानियत मर चुकी है। ऐसे कितने लोग हैं जो अपनी बीवियों पर जुल्म करते हैं, थप्पड़ मारते हैं। दहेज का मुतालबा करते हैं। हामेला (गर्भवति) बीवियों को ढ़केलते हैं और बाहर निकल कर अपने आप को बड़ा फरिश्ता कहलाते हैं। तुम याद रखो दुनिया को धोखा दे सकते हो अल्लाह को नहीं। अल्लाह देख रहा है, अल्लाह समझ रहा है और अल्लाह जरूर मजलूम (जुल्म सहने वाला) का साथ देगा।”