newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Narendra Modi Stadium’ पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, तो लोगों ने गिनाए नेहरू-गांधी परिवार पर रखे स्टेडियमों के नाम

Narendra Modi Stadium: एक तरफ जहां देश को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिला तो वहीं इसका नाम पीएम मोदी के नाम पर होने से कांग्रेस की तरफ से आपत्ति भी जताई। कांग्रेस(Congress) ने इसको लेकर कहा कि, “सरदार पटेल का नाम हटाकर नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है।”

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने कर दिया है। वहीं इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे। एक तरफ जहां देश को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिला तो वहीं इसका नाम पीएम मोदी के नाम पर होने से कांग्रेस की तरफ से आपत्ति भी जताई। कांग्रेस ने इसको लेकर कहा कि, “सरदार पटेल का नाम हटाकर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है।” कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। आपके दम्भ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी मोदी जी? शर्म कीजिए।”

वहीं गुजरात कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल ने इसको लेकर कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ?

Hardik patel motera

कांग्रेस की इस राजनीति पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर रखे गे स्टेडियम के नाम गिनाने शुरू कर दिए। टाइम्स नाउ की सीनियर एडिटर मेघा प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में 23 स्टेडियमों की सूची शेयर की, जो गांधी और नेहरू परिवार पर रखे गए थे।

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को कुछ इस अंदाज में जवाब दिए..

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह लौहपुरुष का अपमान है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, “जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करकर उनके नाम पर खुद धरोहरों का नामकरण करती है, लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लग जाते हैं? अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम’ होगा? यह तो लौहपुरुष का अपमान है।”

kamalnath
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्टेडियम का नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब सरदार पटेल का अपमान कर रही है। अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ रखना भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का घोर अपमान हैं!! शर्मनाक है!