
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने कर दिया है। वहीं इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे। एक तरफ जहां देश को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मिला तो वहीं इसका नाम पीएम मोदी के नाम पर होने से कांग्रेस की तरफ से आपत्ति भी जताई। कांग्रेस ने इसको लेकर कहा कि, “सरदार पटेल का नाम हटाकर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है।” कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। आपके दम्भ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी मोदी जी? शर्म कीजिए।”
मोटेरा स्टेडीयम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आज़ादी के महानायक का घोर अपमान है।
आपके दम्भ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी मोदी जी? शर्म कीजिए@narendramodi #MoteraCricketStadium #StadiumRenamed#ShameOnYouModi pic.twitter.com/UtY0DYxy5A
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 24, 2021
वहीं गुजरात कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल ने इसको लेकर कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ?
कांग्रेस की इस राजनीति पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर रखे गे स्टेडियम के नाम गिनाने शुरू कर दिए। टाइम्स नाउ की सीनियर एडिटर मेघा प्रसाद ने अपने एक ट्वीट में 23 स्टेडियमों की सूची शेयर की, जो गांधी और नेहरू परिवार पर रखे गए थे।
वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को कुछ इस अंदाज में जवाब दिए..
#Nehru–#Gandhi Dynasty ‘NAMESAKE’
98 : Universities
98 : Stadiums
28 : Tournaments
37 : Institutions
51 : Awards
15 : Scholarships
74 : Roads & Buildings
450 : Government ProjectsToday they have problem with Motera Cricket Stadium getting named after pic.twitter.com/NNGYFWDN46
— You_Boon (@IAmCreator88888) February 24, 2021
Arey isme Rohtak wala stadium to h hi nhi @MeghaSPrasad
— Olakigmsuarkalola(Team ??) (@dhph1234) February 24, 2021
#MoteraCricketStadium now named
As #नरेंद्र_मोदी_स्टेडियम proud moment for every supporter of @narendramodi Ji ?❤️? pic.twitter.com/mpmYJgp9qO— Sakshi Mehta (@SakshiM4hta) February 24, 2021
#नरेंद्र_मोदी_स्टेडियम Has Two Ends “Adani End” & “Reliance End”
Le Modi Laughing After Seeing LW shocked : pic.twitter.com/ZlGC2KqJxv
— Abhiii (@abhi_rocks1004) February 24, 2021
Burnol moment for chamcha’s ??#नरेन्द्र_मोदी_स्टेडियम_मोटेरा#नरेन्द्र_मोदी_स्टेडियम pic.twitter.com/KDldJt34EO
— कबतक ?? (@bhonpu_) February 24, 2021
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह लौहपुरुष का अपमान है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, “जो लोग बड़े काम करते हैं, दुनिया उन्हें याद करकर उनके नाम पर खुद धरोहरों का नामकरण करती है, लेकिन जो लोग सिर्फ जुमले उछालते हैं, वह अपने जीते जी अपने नाम पर धरोहरों का नामकरण करने में लग जाते हैं? अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का नाम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम’ होगा? यह तो लौहपुरुष का अपमान है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्टेडियम का नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अब सरदार पटेल का अपमान कर रही है। अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ रखना भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का घोर अपमान हैं!! शर्मनाक है!