newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: AIIMS दिल्ली का यू-टर्न, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद नहीं रहेंगी OPD सेवाएं, नोटिफिकेशन जारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: दिल्ली एम्स के इस फैसले पर सियासत भी देखने को मिली थी। इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) समेत केंद्र द्वारा संचालित हॉस्पिटल में आधे दिन की छुट्टी का फैसला लिया गया था। 

नई दिल्ली। पूरे देश इस वक्त भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है। सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके लिए अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते मोदी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं इस समारोह को लेकर दिल्ली एम्स से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। यानी की सोमवार को एम्स में ओपीडी खुले रहेंगे।

मरीजों की असुविधा को लेकर एम्स को इस फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नए निर्देशों के अनुसार सोमवार को सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी। बता दें कि कड़ी आलोचना के बाद 24 घंटे के भीतर अस्पताल प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन हॉफ डे छुट्टी करने के फैसले का जमकर विरोध भी देखने को मिला था। दिल्ली एम्स के इस फैसले पर सियासत भी देखने को मिली थी। इससे पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) समेत केंद्र द्वारा संचालित हॉस्पिटल में आधे दिन की छुट्टी का फैसला लिया गया था।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसको देखते हुए भाजपा शासित राज्यों में सरकारी दफ्तरों को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। इसके अलावा मांस की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी समेत 8 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।