लखनऊ। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से सटी शाही मस्जिद और अपने अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में उठे विवाद और कोर्ट केस में मुस्लिमों का पक्ष मजबूती से रखने की रणनीति आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB तय करेगा। पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में आज बैठक होने वाली है। ये बैठक नदवा कॉलेज परिसर में होगी। बैठक की अध्यक्षता पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी करेंगे। बैठक में समान नागरिक संहिता के खिलाफ रणनीति तैयार करने के अलावा इस्लाम को मानने वालों के अन्य मसलों पर भी विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।
एआईएमपीएलबी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने न्यूज चैनल ‘एबीपी’ को बताया कि बोर्ड की बैठक में कामकाज के बारे में चर्चा होगी। साथ ही कोर्ट में चल रहे तमाम विवादों में आगे क्या होना है, इस पर भी बातचीत की जाएगी। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को कई जगह अदालतों में चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में भी इसे रद्द करने की मांग उठी है। ऐसे में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को बचाए रखने के लिए सभी कानूनी पहलुओं पर भी पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से कदम उठाने का फैसला बैठक में संभव है। मौलाना फिरंगी महली के मुताबिक ये आम बैठक है और रमजान से पहले हर साल की जाती है।
उन्होंने बताया कि अगर बोर्ड का कोई मेंबर कुछ मद्दा उठाता है, तो उस पर भी चर्चा की जा सकती है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के मुताबिक मुस्लिम पर्सनल लॉ को भी भारत में बचाए रखने के बारे में बैठक में चर्चा की जाएगी। इस्लामी शरीयत के मुताबिक जो हुक्म है, उनको मानने के लिए मुसलमानों को किस तरह समझाया जाए, इसकी भी बात की जाएगी। उन्होंने चैनल को बताया कि मुसलमानों को बोर्ड इसके लिए तैयार करना चाहता है कि जब वे बेटियों का निकाह करें, तो दहेज की जगह शरीयत के हिसाब से प्रॉपर्टी में हिस्सा देकर विदा करें।