
नई दिल्ली। बेंगलुरु में बाइक सवार लोगों ने एक वायुसेना अधिकारी के साथ मारपीट की। इस दौरान अधिकारी की पत्नी जो खुद नौसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं, उनके साथ भी हमलावरों ने दुर्व्यवहार किया। वायुसेना में विंग कमांडर आदित्य बोस ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो में दिख रहा है कि वायुसेना अधिकारी के चेहरे से खून बह रहा है। इस घटना के बाद उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Wing Commander Shiladitya Bose, posted in DRDO Bengaluru, says he was abused & brutally assaulted by a Kannada-speaking bike rider while driving to the airport along with his wife.
The biker suddenly pulled in front of the Air Force officer’s car – was it an attempt to extort… pic.twitter.com/d5bJbU0l5t
— HinduPost (@hindupost) April 21, 2025
विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बेंगलुरु में सीवी रमन नगर में स्थित डीआरडीओ कॉलोनी में रहते हैं। 18 अप्रैल को सैन्य दंपति अपनी कार से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद वो लोग कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज करने लगे। वायुसेना अधिकारी के मुताबिक उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की मगर देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और वो भी उग्र हो गए। इस बीच बाइक सवार एक व्यक्ति ने वायुसेना अधिकारी के चेहरे पर चाभी से हमला कर दिया जिससे उनके माथे से खून बहने लगा।
इसके बाद भीड़ में से किसी ने वायुसेना अधिकारी की कार पर पत्थर फेंका। वो पत्थर कार पर ना लगकर वायुसेना अधिकारी के ही लग गया जिससे उनको और चोट आ गई। वायुसेना अधिकारी ने वीडियो में अपने वीडियो में कहा है कि मैं और मेरी पत्नी वायुसेना और नौसेना में हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं, लेकिन आप हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ऐसा हो गया है, इस बात का मुझे विश्वास नहीं होता, भगवान हमारी रक्षा करे। उधर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में हमलावर के गिरफ्तार होने की बात कही गई है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।