newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान की SCO बैठक में नापाक करतूत, दिखाया काल्पनिक नक्शा, अजीत डोभाल से ऐसा मिला….

शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत सामने आयी है। दरअसल मंगलवार को पाकिस्तान ने मीटिंग के दौरान ऐसा गलत नक्शा लगाया, जिस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मीटिंग बीच में ही छोड़ दी।

नई दिल्ली। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत सामने आयी है। दरअसल मंगलवार को पाकिस्तान ने मीटिंग के दौरान ऐसा गलत नक्शा लगाया, जिस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मीटिंग बीच में ही छोड़ दी। गौरतलब है कि एससीओ एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका उद्देश्य संबंधित क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना है।

SCO Meeting

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एससीओ की बैठक में पाकिस्तानी एनएसए द्वारा “काल्पनिक” नक्शा पेश किये जाने पर प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानबूझकर एक काल्पनिक नक्शा पेश किया, जिसे पाकिस्तान आज-कल प्रचारित कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने जो किया वह बैठक के नियमों का उल्लंघन था और भारत ने मेजबान से विमर्श करने के बाद बैठक छोड़ दी।

वहीं पाकिस्तान के इस कदम से रूस ने भी सहमति नहीं जताई है। रूस की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान ने जो किया है, हम उसका समर्थन नहीं करते हैं। रूस ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि पाक की हरकत से भारत के एससीओ के साथ रिश्तों पर असर नहीं होगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की इमरान सरकार ने अगस्त की शुरुआत में अपना नया नक्शा जारी किया था। इसमें पाकिस्तान ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के सियाचिन के साथ गुजरात के जूनागढ़ और सर क्रीक को भी अपना बताया था।