newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Pawar On Bitcoin Matter: ‘बिटकॉइन मामले के ऑडियो में सुप्रिया सुले और नाना पटोले की ही आवाज’, अजित पवार ने किया दावा

Ajit Pawar On Bitcoin Matter: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुप्रिया सुले के चचेरे भाई अजित पवार ने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के कथित धोखाधड़ी मामले में दावा किया है कि जो ऑडियो क्लिप सुप्रिया सुले और नाना पटोले की बताई जा रही है, उनमें उन दोनों की ही आवाज है। सुनिए अजित पवार ने क्या कहा।

बारामती। एक पूर्व आईपीएस ने एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले पर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुप्रिया सुले के चचेरे भाई अजित पवार ने इस मामले में दावा किया है कि जो ऑडियो क्लिप सुप्रिया सुले और नाना पटोले की बताई जा रही है, उनमें उन दोनों की ही आवाज है। बारामती में वोट डालने के बाद अजित पवार ने कहा कि जो ऑडियो क्लिप आई है, उनकी आवाज के लहजे से बता सकता हूं कि उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है। जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

दरअसल, पूर्व आईपीएस रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने बिटकॉइन में हेराफेरी की। पूर्व आईपीएस का आरोप है कि क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में हेराफेरी कर नकदी जुटाई गई। इस नकदी का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को इस ऑडियो क्लिप और चैट का हवाला देते हुए सुप्रिया सुले और नाना पटोले को घेरा था। इस पर सुप्रिया सुले ने पुलिस में केस कराया है और उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भेजने की बात भी कही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उठाए इस मुद्दे पर एनसीपी और कांग्रेस को घेरने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले, बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगाया था कि वो एक होटल में 5 करोड़ की नगदी बांटते हुए नजर आए। विनोद तावड़े ने रकम बांटने से इनकार भी किया है। इस मामले में हंगामा मचने के बाद पुलिस भी होटल पहुंची थी। पुलिस ने वहां से 9 लाख रुपए बरामद किए। विनोद तावड़े पर हालांकि रकम बांटने का केस नहीं दर्ज हुआ है। तावड़े पर ये केस दर्ज हुआ है कि बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद नियमों को तोड़कर वो मतदान वाले इलाके में मौजूद थे। तावड़े पर लगे इसी आरोप के बाद बीजेपी ने बिटकॉइन का मुद्दा उठाकर एनसीपी और कांग्रेस को घेरा है।