newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: ‘चाचा’ को अजित पवार ने दिया गच्चा, शिंदे सरकार में हुए शामिल, विपक्षी दलों ने दिया ये बयान

Maharashtra: भाजपा-शिवसेना गठबंधन में अजित पवार के शामिल होने से विपक्षी एकता को बड़ा झटका माना जा सकता है। 2024 लोकसभा चुनाव में जहां मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन करने में जुटा हुआ है। वहीं अजीत पवार ने भाजपा को समर्थन देकर जोर का झटका देने का काम किया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर है। एक बार फिर से राज्य में बड़ा उल्टफेर हो गया है। शिवसेना के बाद अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फूट पड़ गई है। अजित पवार ने आज शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है। साथ ही अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने अजित पवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई। पवार के अलावा छगन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, धर्माराव, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ और अनिल पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस भी मौजूद रहे।

भाजपा-शिवसेना गठबंधन में अजित पवार के शामिल होने से विपक्षी एकता को बड़ा झटका माना जा सकता है। 2024 लोकसभा चुनाव में जहां मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन करने में जुटा हुआ है। वहीं अजीत पवार ने भाजपा को समर्थन देकर जोर का झटका देने का काम किया है।

वहीं अजित पवार के शिंदे सरकार में होने पर अलग-अलग दलों के रिएक्शन सामने आ रहे है। भाजपा के साथ जाने पर शिवसेना (UBT) खेमे में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा उन्हें जेल भेजने वाली थी, वह मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-

इसके अलावा शरद पवार को गच्चा देने पर अजित पवार का भाजपा के साथ जाने पर प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर वार करते हुए लिखा,”सिद्धांतों की धिक्कार हो, भाजपा देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए।”

अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा, ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, ना जाते तो बेहतर होता।

केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने अजित पवार के भाजपा के साथ शामिल होने पर कहा, महाराष्ट्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। इससे एनसीपी और महाविकास अघाड़ी को बड़ा धक्का लगा है। अजित पवार का बहुत सही निर्णय लिया है। इसका हम स्वागत करते है।